Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव को बढ़ाते रहने की दिशा में राजस्थान पुलिस के प्रोजेक्ट ‘‘ताना-बाना’’ के तहत लोकायन बीकानेर एवं राजस्थान पुलिस द्वारा दिनांक 2 से 7 अक्टूबर, 2018 तक बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर क्षेत्र में राजस्थान कबीर यात्रा के चौथे चरण का आयोजन होने जा रहा है।

इस संबंध में आज आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी जिसमे यात्रा के निदेशक गोपाल सिंह चौहान के साथ यात्रा के सहयोगी आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़ ने बताया की राजस्थान कबीर यात्रा 2018 का सत्संग-सूफियाना आगाज 2 अक्टूबर 2018 को मरुनगरी बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच से होगा। 03 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे संगीत सत्संग-वाणी का आयोजन आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, गंगाषहर बीकानेर में रहेगा। कबीर यात्रा में इस बार 50 से अधिक लोक कलाकार तथा लगभग 300 देशी विदेशी यात्री राजस्थान की वाणी परंपरा को सुनने समझने के लिए आ रहे हैं। ये यात्री समस्त दिनों की संगीत आयोजन एवं तमाम गतिविधियों में सम्मिलित होंगे।

आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, ए. यू. बैंक, पर्यटन विभाग, संत दुलाराम कुलरिया ट्रस्ट, नगर विकास न्यास तथा जे.एस.डब्ल्यू इस महत्वपूर्ण आयोजन में सहभागिता निभायेंगे। यह जानकारी यात्रा निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, गंगाषहर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि अहिंसा और शांति के दूत महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सामाजिक सरोकार से ओत-प्रोत यह आयोजन सामाजिक सद्भाव के पावन सन्देश को जन-जन तक पहुंचायेगा।

यात्रा के संरक्षक एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर (पूर्व) डॉ. अमनदीप सिंह कपूर के अनुसार सामान्यतः पुलिस को सुरक्षा व कानून पालन सम्बंधित कार्य के लिए जाना-पहचाना जाता है, यह भी सही है परन्तु राजस्थान पुलिस अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘‘ताना-बाना’’ को अमली जामा पहनाने के लिए संतो की वाणी तथा सूफी कलाम द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए कबीर यात्रा अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। इस आयोजन के माध्यम से सी.एल.जी. सदस्यों को चाक चौबंद रहकर समाज में समरसता, सौहार्द और एकता के प्रयास करने के लिए प्रेरित करना भी है। जिस क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा की अग्नि भड़की थी उन क्षेत्रों में कबीर यात्रा के लोक कलाकारों ने सांप्रदायिक सौहार्द की ऐसी धुन छेड़ी कि शांति कायम हुई तथा सारा वातावरण सकारात्मक होता गया। इसीलिए श्रोताओं के लिए हर बार की तरह इस वर्ष भी एक बार फिर से यह संगीतमय राजस्थान कबीर यात्रा-2018 प्रस्तुत की जा रही है।

लोकायन के संस्थापक कृष्ण चंद्र शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोक कलाकार गवरा देवी, ओम प्रकाश नायक, पूगल से मीर वसु बरकत खान, जैसलमेर से शकूर खान, महेशाराम, बागे खान सहित देश-विदेश में विख्यात कलाकार मदन गोपाल सिंह एवं  चार यार (दिल्ली), कालूराम बामनिया (मालवा), शबनम विरमानी (बेंगलुरु), स्मिता राव बेलूर, कबीर कैफे (मुंबई), बाड़मेर से कैरा राम, दानसिंह, प्रोजेक्ट युग्म (जयपुर), राइजिंग मलंग (धर्मशाला), मधुसुदन बाउल (पश्चिम बंगाल) अपनी प्रतिनिधि वाणी सूफी रचनाओं के साथ श्रोताओं से रूबरू होंगे।

यात्रा की सहयोगी संस्था आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने जानकारी दी कि राजस्थान पुलिस, लोकायन तथा पर्यटन विभाग ने वर्ष 2012 में संगीत प्रधान इस लोक उत्सव की शुरुआत की थी। प्रथम प्रयास ही इतना पसंद किया गया कि वर्ष 2016 और 2017 में लगातार राजस्थान कबीर यात्रा का दूसरा और तीसरा संस्करण आयोजित किये गये। श्रोताओं तथा समस्त सहयोगियों का साथ इतना सकारात्मक रहा कि निरंतर इसी कर्म को आगे जारी रखने का हौंसला बंधा एवं बढ़ा है। किन्हीं भी कारण से सामाजिक सोहार्द में जो बिखराव समाज में आया है उसे समझदारी से संगीत वाणी, सूफी कलाम गायकी और लोक कलाकारों के द्वारा संगठित तथा एकता के सूत्र में बाँधने व गूंथने का प्रयास है प्रोजेक्ट ताना-बाना का आयोजन राजस्थान कबीर यात्रा-2018।सत्संग-वाणी तथा सूफी कलाम केन्द्रित यह उद्देश्यपरक संगीतमय आयोजन बीकानेर, जैसलमेर तथा जोधपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहेगा।

बीकानेर में 2 अक्टूबर के  उदघाटन समारोह के पश्चात कबीर यात्रा 3 अक्टूबर को गाँव-बाप, 4 अक्टूबर को गांव-नाचना, 5 अक्टूबर को जैसलमेर तथा 6 अक्टूबर को गाँव-ओसियां में रहेगी। राजस्थान कबीर यात्रा का संगीतमय समापन समारोह जोधपुर में 07 अक्टूबर को ऐतिहासिक बावड़ी महिला बाग झालरा में होगा। टीम कबीर यात्रा का प्रयास है कि उद्देश्यपरक इस कार्यक्रम का आनंद श्रोताओं का बड़ा वर्ग उठायें। शहरी श्रोताओं के साथ-साथ ग्रामीण श्रोताओं को अधिकाधिक जोड़ा जायेगा, आमंत्रित किया जायेगा।संस्था के अध्यक्ष महावीर स्वामी ने बताया कि संतों की वाणी एवं लोक भक्ति संगीत आधारित राजस्थान कबीर यात्रा में प्रायोजक के बतौर संगीत प्रेमी सज्जन एवं प्रतिष्ठान रूचि दिखा रहे हैं। समाज सेवक गिरिराज चांडक गाँव नाचना में प्रमुख सहयोगी हैं।

जैसलमेर में मिस्टिक जैसलमेर होटल के अशरफ अली तथा आई लव जैसलमेर सहयोगी भूमिका में हैं। जोधपुर में प्रमुख स्थानीय सहयोगी होटल पार्क प्लाजा है।राजस्थान कबीर यात्रा-2018 को सफल बनाने में स्थानीय पुलिस, सी.एल.जी. सदस्य, ग्रामीण जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकर, पत्रकारों का विशेष सहयोग रहेगा। रसिक श्रोताओं को जहाँ एक और रात्रि को भव्य संगीत वाणी/सत्संग सुनने का अवसर मिलेगा। वहीं प्रतिदिन प्रातः काल आध्यात्म सत्संग वाणी आयोजन भी रहेंगे। सौभाग्य का विषय है कि कबीर यात्रियों/श्रोताओं को रूहानी खुराक का भरपूर आनंद प्राप्त होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page