सादुलपुर hellobikaner.com (मदनमोहन आचार्य): संसदीय क्षेत्र में नोहर विधायक अमित चाचाण ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान के निर्देश जारी किए है। बुधवार को नगरपालिका टाउन हाल में ब्लॉक स्तरीय बैठक एंवम जनसुनवाई कार्य्रकम में विधायक ने सभी विभागों के अधिकारियों से कार्यालयों में आने वाली आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करवाने की बात कही।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का जनता को समुचित लाभ मिले ऐसी कार्ययोजना पर काम करे । बैठक में विधायक ने नगरपालिका कोष में करोड़ो रूपये जमा होने के बावजूद भी सड़को सहित अन्य निर्माण कार्यो के लंबे समय से लंबित टेंडरों पर असंतोष जताते हुए नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी से बकाया कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक ने नगरपालिका कार्यालय का नया भवन निर्माण करावाने के लिए प्रस्ताव देने की बात कही।
मूसलाधार बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, निर्माणाधीन भवन में भरा पानी
कंगना रनौत ने कहा, 9 सिम्तबर को मुंबई जाउंगी किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले…
विधायक ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरों के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए । विधायक ने लम्बे समय से क्षतिग्रस्त हनुमान मन्दिर सड़क समेत अन्य सड़को के शीघ्र निर्माण की बात कही ।जनसुनवाई के दौरान आये 13 मामलो में से 3 मामलो का विधायक ने मौके पर ही निस्तारण करवाया।
बीकानेर में कोरोना कहर जारी, अभी इन इलाकों से रिपोर्ट हुए मरीज
सिंचाई विभाग के अधिकारियों को माइनरों की सफाई के लिए टेंडर निकालने एंव सिंचाई पानी की चोरी रोकने के लिए निरन्तर गस्त करने के निर्देश जारी किए गए । जनसुनवाई में पेयजल , विधुत , सड़क सिंचाई सबंधित समस्याएं आने पर विधायक ने अतिशीघ्र समाधान के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायक ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि जनता की समस्याओं का तुरन्त निराकरण करे अन्यथा अपना बोरिया बिस्तर बांध लें। विधायक ने स्पष्ठ किया कि समय पर जनसमस्याओं का समाधान नही करने वाले अधिकारियों की विदाई तय है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नारायण दान चारण, उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर , उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह राजवी सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।