बीकानेर। अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के कारण प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। बीकानेर समेत आगामी दो दिन प्रदेश के कई जिलों में आंधी-अंधड़ के साथ तेज बारिश की संभावाएं है। विभाग ने 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रशासन को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी और मध्यम दर्जे की बारिश की चेतावनी दी है। बारिश को देखते हुए किसी भी आपदा स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिली। चूरू में करीब एक इंच और झुंझुनूं में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। कोटा, सवाईमाधोपुर, जोधपुर में भी बारिश हुई।जयपुर में भी शाम को करीब 45 मिनट बारिश हुई। रुक-रक कर हुई बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। राजधानी में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राजधानी में अधिकतम पारा 37.4 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले 35.0 डिग्री पारा था, ऐसे में 2.4 डिग्री पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
ये जिले रहेंगे प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार सीकर, झुंझुनूं, चूरू, सिरोही, टोंक, प्रतापगढ, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, उदंयपुर तथा बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में 40 से 50 किमी की रफ्तार से आंधी व तेज बारिश हो सकती है।