हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। राजस्थान के मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए कुछ जिलों के तात्कालिक चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने जयपुर व सवाई माधोपुर के कई स्थानों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने बताया है की जयपुर व सवाई माधोपुर के कई स्थानों पर बिजली गिरने, मेघ गर्जन सहित मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने तथा कही कही अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है।
विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया है की जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, टौंक, सीकर, धौलपुर, करौंली व दौसा जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की व माध्यम बारिश के साथ कही कही भारी बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने येल्लो अलर्ट जारी करते हुए बताया है की भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, नागौर, चूरू, झुंझुनू, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में कही कही हल्की व मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने बताया है की मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान में शरण लेवे, पेड़ों के निचे शरण न लेवें जल भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहे, वाहन चालक सावधानी पूर्वक वहां चलायें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।