Share

टोंक। राजस्थान में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा। अपराधियों को हौसले इतने बुलंद हो गए है की वो वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे है। लॉकडाउन खुलने के बाद बदमाशों ने राजस्थान कांग्रेस सरकार की नाक में दम कर रखा है।आज प्रदेश के टोंक जिले के निवाई में नकाब बांधकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े क व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पास मौजूद 30 लाख रुपए लूटकर भाग गए।

जानकारी के अनुसार वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है और पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई है। गंभीर रूप से घायल व्यापारी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

यह घटना टोंक के निवाई के झिलाय रोड स्थित कोटक महिंद्रा ​​​​​बैंक के बाहर की है। बैंक से जैसे ही व्यापारी पैसो से भरा बैग लेकर निकला नकाब बांधकर आए बदमाशों ने बैग छीनने की कोशिश की। जब व्यापारी ने इसका विरोध किया तो उसके सीने में सीने पर गोली मार दी। गोली लगने से व्यापारी वहीं गिर गया। बदमाशों ने 2 मिनट में वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

​​​​​वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी ओमप्रकाश और एडिशनल एसपी सुभाष चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। तुरंत एफएसएल टीम को बुलाया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page