हैलो बीकानेर सादुलपुर,(मदनमोहन आचार्य) राजगढ़ शहर के मिŸाल सामुदायिक केन्द्र में महिला एवं बाल विकास द्वारा स्वीकृत आरएस-सीआईटी कोर्स की 13 महिलाओ व राजस्थान कौशल आजीविका मिशन जयपुर द्वारा संचालित बेसिक सीविंग ऑपरेटर की 25 महिलाओ के निःशुल्क कोर्स का उद्घाटन युवा विधायक मनोज न्यांगली ने किया वही युवा विधायक न्यांगली व राजस्थान कौशल आजीविका मिशन चूरू के जिला सलाहकार विक्रम सिंह तंवर ने मित्तल सामुदायिक केंद्र से गत 19 जनवरी को बेसिक सीविंग ऑपरेटर कोर्स पूरा कर चुकी महिलाओ को कोर्स के सर्टिफिकेट वितरित किये। इस दौरान युवा विधायक मनोज न्यांगली ने आरएस-सीआईटी कोर्स की 13 महिलाओ को निशुल्क पुस्तकों का वितरण भी किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग चूरू की तरफ से प्रचेता श्रीमती भतेरी भी उपस्थित थी। युवा विधायक न्यांगली ने मित्तल सामुदायिक के कार्यो विशेष कर महिला क्षेत्र में महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने, स्वरोजगार व आधी दर पर कंप्यूटर शिक्षा देकर आगे बढ़ाने के लिए गीता मित्तल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी मोहनलाल मित्तल के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना के साथ हुई व युवा विधायक ने केंद्र के प्रशासक मनोज कुमार, राजेन्द्र वशिष्ठ व विक्रमसिंह तंवर का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर वीरसिंह शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया व केंद्र के उदेश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राकेश कुमार जांगिड, सोमवीर, सुरेन्द्र, राजेश, इंदु, आनंद, सवाई सिंह उपस्थित थे। संचालन सुभाष सुनिया ने किया।