बीकानेर हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। दोपहर 12 बजे के करीब जगदगुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज श्रीडूंगरगढ़ के रास्ते में जिले में प्रवेश किया। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बिग्गा गांव में बिग्गाजी मंदिर में दर्शन के बाद वे रीड़ी गांव पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ में सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती, सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित, भागीरथ कुमावत, मनीष धवल ने उनका अभिनंदन किया। बीकानेर पहुंचने के बाद बीकानेर बाइपास से महाराज के स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो रात 9 बजे तक अनवरत शुरू से चला। बाइपास पर शिवलाल तेजी, पार्षद सुधा आचार्य, किशन प्रजापत, मुकेश ओझा, हीरालाल तेजी आदि ने उनका स्वागत किया।
जूनागढ़ के गढ़ गणेश मंदिर में जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण की शुरुआत की। यहां पर कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के कन्हैयालाल भाटी, राजकुमार किराड़ू, कथावाचक पंडित भाईश्री आदि ने उनकी अगवानी की।
जूनागढ़ से यहां से कोटगेट, जोशीवाड़ा, दाऊजी मंदिर रोड़, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, मरुनायक चौक, आचार्यों का चौक होते हुए उस्ताबारी के रास्ते जंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। रास्ते में कई जगहों पर पुष्प वर्षा से उनका स्वागत हुआ। जंगलेश्वर महादेव मंदिर में सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने जगदगुरु अविमुक्तेश्वरानंद की आरती की। भामाशाह किशन मोदी, वरुण शर्मा, अशोक सुथार, राजेश कुलरिया, पूनम चौधरी, पुखराज सोनी आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
भागवत कथा की पूर्णाहुति, कथावाचक भाईश्री ने गो-संवर्द्धन के लिए चढ़ावा दान किया :
जंगलेश्वर महादेव मंदिर में चल रही भागवत कथा की पूर्णाहुति मंगलवार को हो गई। कथावाचक पंडित भाईश्री ने भागवत कथा के आया सारा चढ़ावा गो संवर्द्धन के लिए दान कर दिया। यह दूसरा मौका है जब भाईश्री ने चढ़ावा दान दे दिया। मरुनायक व्यास पीठाधीश्वर पंडित भाईश्री ने 15 वर्ष पूर्व रत्ताणी व्यासों की ताणीवाला बगेची मे श्रीमद्भागवत कथा का सारा चढ़ावा राशि अपने दादा दादी की स्मृति मे समाज की बगेची में दान कर दी थी। हाल ही गौ रक्षार्थ श्रीमद्भागवत कथा का चढ़ावा राशि जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के राष्ट्र माता बनाने के परम लक्ष्य से प्रेरित होकर कथा मे जितनी भी राशि आएगी सम्पूर्ण राशि गौ रक्षार्थ देने का निश्चय किया है।
कल होगी धर्मसभा : सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले बुधवार शाम को जंगलेश्वर महादेव मंदिर में जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की धर्मसभा होगी। सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद महाराज ने बताया कि धर्मसभा से पहले महाराज शहर में जगह-जगह चरण पादुका पूजन करवाने जाएंगे। इसके अलावा शाम को धर्मसभा के बाद भंडारा होगा।