Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा द्वारा हर घर राम अभियान के तहत 2100 परिवारों को श्री रामलला मूर्ति के वितरण का कार्यक्रम गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पर्वती भवन में आयोजित हुआ।

 

आज दोपहर तीन बजे से ही राम भक्त रामलला की मूर्ति लेने शिव पर्वती भवन पहुंचने लगे। आज आयोजित हुए निशुल्क मूर्ति वितरण कार्यक्रम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 2100 परिवारों को निशुल्क रामलला मूर्ति का वितरण किया गया।

राम भक्ति से सारोबार शिव पर्वती भवन में राम भक्त जय श्री राम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर संत श्री सरजूदास जी महाराज मौजूद रहे मंच पर भाजपा नेता राजकुमार किराडू, समाजसेवी राजेश चूरा, ज्योतिषविद बृजेश्वर व्यास, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कन्हैयालाल भाटी, युवा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष व भाजपा नेता मदन गोपाल सोनी, रोट्रेक्ट मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास, गौरव मुंधड़ा मौजूद रहे।

बीकानेर में आयोजित हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शहर के कई संस्थाओं ने सहयोग दिया। इस दौरान मंच पर मूर्ति के अनावरण के बाद मूर्ति वितरण का कार्यक्रम किया गया।

रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया की धर्मानगर बीकानेर में पहली बार 2100 परिवारों को रामलला मूर्ति के वितरण का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक मणिशंकर छंगाणी ने सभी अदंतुकों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page