Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर)। दस माह बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने भाजपा को धराशायी करने के लिए अपने वक्ताओं और प्रवक्ताओं की फौज तैयार करने का काम प्रथम चरण पूरा कर लिया है। इसके तहत करीब पांच सौ कांग्रेस नेताओं और कार्यकत्र्ताओं के साक्षात्कार किए गए हैं। इनमें से बीकानेर से एक दर्जन कांग्रेसी शामिल है। साक्षात्कार देने वालों में बीकानेर शहर कांग्रेस से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश राजस्थानी, गौरीशंकर व्यास, गजेन्द्र सिंह सांखला, नितिन वत्सस व चंद्रेश गहलोत शामिल हैं, जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में बीकानेर के ही जिया उर रहमान आरिफ शामिल हैं। इनके अलावा देहात कांग्रेस से देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमान चौधरी, मार्शल प्रहलाद सिंह, आंबाराम मेघवाल, तुलसीराम गोदारा व ओमप्रकाश सैन के नाम शामिल हैं।
पार्टी की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में इनमें से योग्य वक्ताओं और प्रवक्ताओं का चयन कर लिया जाएगा। इसके बाद इन्हें जिला, प्रदेश या राष्ट्र स्तर पर कांग्रेस की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा जाएगा। इनका चयन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित चयन समिति करेगी। इन पदाधिकारियों के साक्षात्कार का सिलसिला जयपुर में गत दस से 13 जनवरी तक चला था। आगामी कार्यक्रम इनके प्रशिक्षण का रहेगा। संभवत: आगामी चार-महीनों के बाद चयनित वक्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी जाएगी। साभार : अभय इंडिया. कॉम

About The Author

Share

You cannot copy content of this page