Rajsthan News

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com राजस्थान के सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले में एक बार फिर ख्यालीवाला बॉर्डर पोस्ट के समीप संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनाई दी, जिस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने हवा में फायरिंग की।

 

 


प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात हुई इस घटना में ड्रोन दिखाई नहीं दिया लेकिन उसकी आवाज सुनकर ही जवानों ने लगभग एक दर्जन राउंड गोलियां दाग दी। इसके बाद दोबारा रात को ड्रोन की आवाज नहीं आई।आज सुबह होने पर ख्यालीवाला पोस्ट अधीन चक 5-एफडी के खेतों में बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तारबंदी के दोनों तरफ के खेतों को खंगाला जा रहा है।

 


इसमें ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन द्वारा कोई संदिग्ध वस्तु भारतीय क्षेत्र में गिराई गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई थी।

 


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ख्यालीवाला पोस्ट अधीन अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पिल्लर नंबर 334-335 के बीच कल रात लगभग नौ बजे आसमान में ड्रोन होने की आवाज सुनाई दी। इस पर चौकन्ना हुए बीएसएफ के जवानों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उनके द्वारा 10-12 गोलियां दागी गईं। इसके बाद ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई। रात भर बीएसएफ इस पूरे इलाके में मुस्तैद रही। सुबह होने पर खेतों में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

 

अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पाकिस्तान सीमा से लगते श्रीगंगानगर जिले के लगभग 205 किमी लंबे बॉर्डर पर लगभग दो वर्षों से पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए हेरोइन ड्रॉप करने की अनेक घटनाएं हुई हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page