बीकानेर hellobikaner.com जेठ में गर्मी का कहर शुरू होते ही मरूधरा तवे की तरह तपने लगी है, शुक्रवार सुबह से मौसम में गर्माहट घुली हुई है। हवा चलने के बाद भी धूप सताने लगी है। अधिकतम तापमान उछलता हुआ 46.0 डिग्री पर पहुंच गया है। पिछले चार दिन में पारे में 4.1 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है। सुबह धूप निकलने से पहले कुछ राहत थी। लेकिन अब गर्मी सताने लगी है।
धूप में काफी तेजी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। राहगीरों, वाहन चालकोंको मुंह और सिर पर कपड़ा ढांपकर बाहर निकलना पड़ रहा है। गर्मी में कूलर और पंखे ज्यादा राहत नहीं दे पा रहे हैं देर रात तक हवा में घुली गर्माहट से घर-आंगन की तपन कायम है।
न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब सूरज ने फिर रौद्र रूप धारण कर लिया है। पिछले चार पारा दिन से 40 डिग्री से नीचे नहीं उतरा है। धूप की तपन और लू के झौंके शरीर को कचोट रहे हैं।