कार्टून मेकिंग काम्पीटिशन का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
बीकानेर (हैलो बीकानेर)। सेठ तोलाराम बाफना अकादमी में आज कार्टून मेकिंग काम्पीटिशन में विजेता रहे विद्यार्थियों के लिए एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हेमन्त जैन (जोईंट कमीश्नर, सेल टैक्स) तथा प्रख्यात कार्टूनिस्ट पंकज गोस्वामी थे।
शाला सी. ई. ओ. डाॅ. पी. एस. वोहरा ने बताया कि शाला विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास हेतु समय-समय पर वर्ष पर्यन्त अनेक गतिविधियों का अयोजन करता रहा है। इस कड़ी में पिछले दिनों शाला की कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों हेतु तीन दिवसीय कार्टून मेकिंग वर्कशाॅप का आयोजन प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पंकज गोस्वामी के मार्गदर्शन में रखा गया जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा कार्टून मेकिंग की बारीकियों से रूबरू हुए थे। बच्चों में इस विद्या के प्रति रूचि जागृत करने हेतु एक कार्टून मेकिंग काम्पीटिशन का आयोजन ‘‘प्रोब्लम्स इन इण्डिया’’ की थीम पर रखा गया जिसमें कक्षा 3 से 6 तक के 40 विद्यार्थियों का विजेताओं के रूप में चयन किया गया तथा इस समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि हेमन्त जैन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शाला ने कार्टून कम्पीटिशन का आयोजन कर विद्यार्थियों की रूचि को अभिव्यक्त करने हेतु एक सराहनीय कार्य किया है। कार्टून विधा एक उच्च कोटी की विधा है जिसमें पारंगत होने के लिए मार्गदर्शन का मिलना जरूरी है। इस हेतु भी विद्यालय ने वर्कशाॅप का अयोजन कर अपने कत्र्तव्य की भूमिका का भली भांति से निर्वाह किया है जो कि सराहनीय है। शिक्षा के अलावा इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। हर विद्यार्थी के व्यक्तित्व में अनेक विशेषताएं होती है जिसे शिक्षक को पहचानना चाहिए तथा उसके उन्नयन हेतु उचित मार्गदर्शन देना चाहिए जिससे वह अपनी एक उचित विशेषता को कर्म के माध्यम से एक महत्वपूर्ण विधा के रूप में बदल सके।
मशहूर कार्टूनिस्ट श्री पंकज गोस्वामी ने कहा कि इस कार्टून मेकिंग वर्कशाॅप तथा काम्पीटिशन के माध्यम से उनके तथा विद्यार्थियों के बीच एक आन्तरिक बन्धन बंधा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने वर्कशाॅप में बड़ी जिज्ञासा से इस विधा की बारीकियों को सीखा तथा कम्पीटिशन के माध्यम से अपने आप को अभिव्यक्त किया। विद्यार्थियों ने ‘‘प्राब्लम्स इन इण्डिया’’ शीर्षक के अन्तर्गत अनेक समस्यात्मक बिन्दुओं पर कार्टून बनाये जिनमें मुख्य रूप से भ्रष्टाचार, काला धन, महिला साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, लड़की बचाओ, वन बचाओ, ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण, धार्मिक असहिष्णुता, बाल मजदूरी आदि सराहनीय रहे।
इस अवसर पर शाला प्राचार्य श्री हिमांशु सेठ ने अपने विचार रखे तथा आगन्तुकों का धन्यवाद अर्पित किया। मंच संचालन शाला शिक्षिका नैना व्यास ने किया।