शिक्षा व खेल में साधन नही साधना महत्वपूर्ण है: प्रो. भागीरथ सिंह
हैलो बीकानेर न्यूज़। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ECB में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट आह्नान-2019 का शुभारम्भ गुरूवार को मुख्य अतिथि बाड़मेर के सफल उद्यमी आजाद सिंह, विषिष्ठ अतिथि महाराजा गंगा सिंह विष्वविद्यालय के कुलपति प्रों. भागीरथ सिंह, ईसीबी प्राचार्य जय प्रकाश भाभू व इन्ट्रीटूट स्पार्स काउसिल के अजय चौधरी,सुभाश कुमार, श्रादा प्ररमार व देवेन्द्र गहलोत ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन कर किया, महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि आजाद सिंह ने संबोधित करते हुऐ कहा कि खेल सिर्फ खेल ही नही बल्कि यह भी षिक्षा का ही एक अंग है ।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
आजाद ने उपस्थित खिलाडियों व संकाय सदस्यों से कहा कि आप लोगो के लिए खेल खेलना इतना जरूरी है जितना कि एक पेड़ के लिए पानी जिस तरह से एक पेड बगैर पानी के विकास नही कर सकता उसी तरह छात्र बगैर खेल के विकास नही कर सकते । इसलिए हमारे जीवन मे खेलो का अधिक महत्व है खेल शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही साथ मानसिक विकास भी होता है ।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
अगर आपकी भी फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सप्प में आ रही दिक्कत, तो यह खबर जरूर पढ़े
आमजन ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से कहा, भगवान आपको कलक्टर बनाए रखें
बीकानेर : तोलियासर भेरूजी के बाहर बनाया जाएगा सुलभ शौचालय
बीकानेर में स्थापित पाकिस्तानी सेना से कब्जा किए टैंक की सुधरेगी स्थिति
विषिष्ठ अतिथि महाराजा गंगा सिंह विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह ने कहा षिक्षा व खेल में साधन नहीं साधना का महत्वपूर्ण है खेल हमारे सर्वागीण विकास के लिए बहुत ही बेहतरीन टानिक है। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत ही आवष्यक है । बच्चा जब बहुत छोटा होता है तब वह चारपाई पर लेटा हुआ अपने हाथों और पैरों को चलाना रहता है जिससे उसकी वर्जिष होती है और उसका दुध पच जाता है खेलखेल में वह आपको तंदुरूस्त रखता है । खेल हमारे जीवन में शारीरिक अपने मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्विक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुडा हुआ है प्रो. सिंह ने विराट कोहली,सचिन तेंदुलकर व इकलाल मुवी के ढेरो उदाहरण देते हुए बताया कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने मे मदद करते है यदि हम प्रतिदिन खेल खेलते है तो वह हमारे मानसिक कौषल को विकसित करता है वह हमारे मनोवैज्ञानिक कौषल में भी सुधार लाता है खेल से हमें प्रेरणा, साहस, अनुषासन और एकाग्रता मिलती है । खेल एक शारीरिक क्रिया है जो विषेष तरीके और शैली से की जाती है और सभी के उसी के अनुसार खेलों के नाम भी होते है ।
इस अवसर पर ईसीबी प्राचार्य जय प्रकाष भाभू ने कहा नियमित रूप से खेल खेलना हमे बहुत सी शारीरिक बीमारियों से सुरक्षित रखता है खेल हमारे शारीरिक और मानसिक व्यायाम के लिए सबसे आसान और आरामदायक तरीका है । एक सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक तथा शारीरिक दोनो रूप से स्वस्थ रहे मानसिक विकास की शुरूवात हमारे स्कूल के दिनों से होना प्रारम्भ हो जाती है किन्तु शारीरिक विकास के लिए व्यायाम जरूरी है तो हमे खेलों के माध्यम से प्राप्त होता है ।
इवेन्ट के समन्वयक अजय चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय की क्रिकेट टीम ने आई. आई. टी. रूडकी मे जीती ट्रोफी को प्राचार्य महोदय को समरपित की । टीम कोऑडिनेटर डॉ श्रद्वा परमार ने बताया कि स्पोर्ट्स फेस्ट के इन तीन दिनों के भीतर क्रिकेट, बालीबाल, शतरंज, बैडमिटन, रेसिंग, मेराथन, केरम, फुटबॉल आदि के आयोजन होगे जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थी, शैक्षणिक कर्मचारी व अषैक्षणिक कर्मचारी भाग लेगे । इवेंट के समन्वयक अजय चौधरी ने बताया कि फेस्ट के अंतिम दिन सभी विजेताओ को पुरूस्कृत किया जाएगा उद्वाटन समारोह में डॉ. गौरव बिस्सा, राजेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. एस. के. विषनोई व देवेन्द्र गहलोत आदि मौजुद रहे ।