हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com। प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सात मई से समाप्त हो जाएगा और आठ मई से दिन के तापमान में 6 डिग्री तक उछाल आ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद गर्मी तेजी से रंग दिखाएगी और नौ तपा में रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी भी राजस्थान के पश्चिमी व उत्तरी भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना है। राजस्थान के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, 7 व 8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। साथ ही तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 8 मई को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने की संभावना है।
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 5 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। जबकि 6 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई। मौसम विभाग ने 7 व 8 मई के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।