Share

बीकानेर । राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम में जो बदलाव आया है उससे खडी फसल को हुआ भारी नुकसान हुआ ही है। राजस्थान में सुनहरे रंग के दिखने वाले धोरे कही कही कुछ देर के लिए सफ़ेद हो गए। राजस्थान में मौसम के मिजाज में आए बदलाव के चलते मंगलवार को बीकानेर सहित कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई व ओले भी गिरे। बारिश के दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने से लोगों की सांसें भी अटक गई।

बीकानेर के लूनकरणसर में शाम को बारिश के साथ कुछ ही देर में सुनहरे रंग के दिखने वाले धोरों पर व सडकों पर सफेद चादर सी बिछ गई। गनीमत रही कि छिटफुट घटनाओं के अलावा ज्‍यादा जन‍हानि नहीं हुई।

बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों के लिए यह परेशानी लेकर आई। झालावाड़ में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई व राजसमंद में बिजली गिरने से एक युवक मौत हो गई। बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, रायसिंहनगर, पीलीबंगा, डूंगरपुर सहित कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। बीकानेर के लूनकरणसर में ओलों की मानों चादर सी बिछ गई। इस दौरान बादलों की गडगडाहट से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी।

न्यूज़ भी पढ़े : 

बड़ी खबर …… बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, गंगानगर, रेवाड़ी में धमाकों की धमकी

चूरू में पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने किया संवाद, राहुल ने किया पर्चा दाखिल, देखे वीडियो

क्रिकेट बुक चला रहे 4 जनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान के कई राज्यों में तेज अंधड़ के साथ हुई बूंदाबांदी

नारायण झंवर (नोखा नगरपालिका चेयरमैन) पर हमले मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

26 साल पुराने मामले में आरोपी को हुई आजीवन कारावास की सजा

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page