खबर सर्किल – राजेश ओझा
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। वर्षों पहले शहर में बनी हुई सीवरेज की हालत खराब हो गई थी। जगह जगह हो रहे लीकेज, सीवरेज जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन करोड़ों रुपए की लागत का काम करवा रहा है।
इस काम से शहर में सीवरेज की समस्या से निजात तो मिलेगी, लेकिन अब यह काम आमजन के लिए बाधक बनता जा रहा है। शहर के अंदरूनी क्षेत्र में जगह-जगह हो रहे खड़े जनता के लिए परेशानी पैदा कर रहे है। पता चला है की इस काम को कोई बाहर की कम्पनी कर रही है जो सभी इंजीनियर और लेबर बाहर से लेकर आई है।
बीकानेर की तंग गलियों में सीवरेज के लिए खोदे गए खड्डे कई दिनों तक पड़े रहते है जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। पीने वाली पाइप लाइन टूट रही सीवरेज के लिए खुदाई के लिए यह कंपनी कही-कही जेसीबी का इस्तेमाल कर रही है जिससे जमीन के अंदर पीने की पाइप लाइन डेमेज हो जाती है और लोगों को गर्मी में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि डेमेज पीने की पाइप लाइन ठीक भी इसी कम्पनी द्वारा करवाया जाता है लेकिन लोगों मानना है की वो इस काम को मजबूती से नही कर रहे। इस काम के लिए इनके साथ जलदाय विभाग के अधिकारी या कर्मचारी होने चाहिए जो नही दिखाई देते।
कुछ दिन पहले शहर के अंदरूनी क्षेत्र में करीब 5 घंटे बिजली नहीं थी जिसका यह कारण सामने आया की सीवरेज का काम करते वक़्त अंडर ग्राउंड केबल कट गई और शहर के अंदरूनी क्षेत्र के लोगों को इस गर्मी में 5 घंटे बिना बिजली रहना पड़ा जनता का मानना ही बिजली विभाग के अधिकारी या कर्मचारी इनके साथ होने चाहिए।
वार्ड पार्षद साथ होना चाहिए : एक साथ अलग अलग वार्डों में चल रहे इस सीवरेज के काम के दौरान वार्ड पार्षद को मौजूद रहना चाहिए जिससे आमजन को हो रही दुविधा से निजात पाया जा सके। हालाँकि की सीवरेज का काम करवाने वाली कम्पनी के कर्मचारी खड्डे के आस पास बोर्ड लगा देते है लेकिन आवारा पशुओं या किसी अन्य व्यक्ति का उस खड्डे में गिरने का डर हर वक़्त बना रहता है।
प्रसाशन को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए जिससे जनता की सुविधा के लिए हो रहे इस सीवरेज के काम के दौरान आमजन को परेशानी न हो।