जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम

Share

हैलो बीकानेर। बरसात के बाद सूरसागर में आए गंदे पानी की वजह से सूरसागर में फैली गंदगी को साफ करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया।  रात दिन आधुनिक मशीनें लगाकर सबसे पहले सूरसागर के गंदे पानी की निकासी की गई। वर्तमान में सूरसागर से सारा पानी निकल चुका है।

नगर विकास न्यास ने मशीनें लगाकर सबसे पहले सूरसागर की चारदीवारी को तोड़कर अस्थाई रेप बिछाने का काम शुरू किया गया । गुरुवार को जेसीबी मशीन, चैनमशीन लगाकर गंदगी निकालने का काम शुरू कर दिया गया। इसके साथ-साथ ही सूरसागर की दीवारों की रंगाई पुताई का काम भी शुरू कर दिया गया है।

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने गुरुवार की शाम को सूरसागर का निरीक्षण किया और यहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ सूरसागर से कीचड़ निकालने के कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बीकानेर में घरेलू गेस सिलेण्डरों की वाहनों में अवैध रिफलिंग करते हुए पकड़ा

जिस प्रकार से सूरसागर में काम चल रहा है, ऐसा लगता है दिवाली से पहले यह काम पूरा हो जाएगा। सबसे पहले सूरसागर से कीचड़ निकालने का काम शुरू किया गया है और इसके बाद जैसे-जैसे सूरसागर का कीचड़ निकलेगा, उस पर बालू मिट्टी बिछाकर समतलीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रात-दिन काम चलाकर, कीचड़ को निकालकर इसमें बालू मिट्टी बिछाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सूरसागर में पानी स्वच्छ बना रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा।

सूरसागर पर बने बर्थडे पॉइंट्स : गौतम ने कहा कि सूरसागर के मुख्य दरवाजे के पास जो स्थान है, उसे  बर्थडे पॉइंट के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपना जन्मदिन यहां रात के समय मनाता है तो उससे एक टोकन मनी लेकर जन्मदिन मनाने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जा सकता है। इस तरह की गतिविधि शुरू होने  इस ऐतिहासिक स्थल की सार संभाल अच्छी तरह से होगी और आम लोगों का इसके प्रति रूझान बढ़ेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page