श्रीगंगानगर hellobikaner.in भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम की श्रीगंगानगर से आगामी 10 अगस्त को 4 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिये जाने वाली विशेष टूरिस्ट ट्रेन में अब कुछ ही सीट शेष बची हैं। श्रद्धालुओं की ओर से इस यात्रा को लेकर अच्छा रेस्पाॅन्स मिल रहा हैं। आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ स्थिति क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एम. पी. एस.राघव ने बताया कि ट्रेन की बुकिंग को देखते हुए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा हैं। आईआरसीटीसी के कार्यालय में लगातार फोन करके यात्रा के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।
यह टूरिस्ट ट्रेन 10 अगस्त को प्रातः 5 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर बठिंडा, अम्बाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर व जयपुर में ठहराव कर अपनी धार्मिक यात्रा शुरू करेगी। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन ओम्कारेश्वर, महाकालेश्वर, साबरमती आश्रम, द्वारकाधीश, नागेश्वर, सोमनाथ के अलावा प्रसिद्ध स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा करवायेगी। इस ट्रेन में थर्ड ऐसी व स्लीपर कोच की व्यवस्था होगी। ट्रेन में 8 रात्रि व 9 दिन की यात्रा के लिये थर्ड ऐसी के लिये 14 हजार 175 रुपये व स्लीपर के लिये 8505 रुपये चुकाने होंगे।
इसमें गैर वातानुकूलित सड़क परिवहन, शाकाहारी भोजन, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, यात्रा अनुरक्षक और निजी सुरक्षा व्यवस्था को पैकेज में शामिल किया गया है। यात्रियों को अपना निजी इस्तेमाल का सामान एवं दवाई आदि साथ ले जाना होगा। कोविड-19 की भारत सरकार द्वारा उल्लेखित सभी सावधानियों को यात्रा में ध्यान रखा जाएगा।
यात्री बुकिंग के लिए वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ के दूरभाष नम्बर 0172-4645795, 8595930980, 8595930981 एवं 8595930955 से भी संपर्क कर सकते हैं।