hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में बारिश मेहरबान है। मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट मतलब डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ये दोनों अलर्ट राजस्थान के 8 जिलों के लिए जारी किया है।

पहले समझते है इन दो अलर्ट का मतलब,  ऑरेंज अलर्ट का मतलब मेघगर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना साथ ही तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। येलो अलर्ट का मतलब कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ जिले के लिए जारी किया है वही येलो अलर्ट टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व सवाई माधोपुर जिले के लिए जारी किया है।

मौसम विभाग के माने तो आने वाली 16 जुलाई को मानसून फिर एक्टिव होगा।  आने वाले दो या तीन दिन मानसून कमजोर नज़र आ सकता है लेकिन 16 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन वापस मध्य भारत की तरफ शिफ्ट होने की संभावना है। इसके साथ ही मानसून एक बार फिर से एक्टिव होगा और तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

बीकानेर में आई कल रात तेज हवा के साथ बारिश के बाद मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 12 जुलाई लगभग समय सांय 5:30 बजे बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़चूरू जिलों के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाएं 30 से 50 Kmph तथा मध्यम से तेज बारिश आगामी दो-चार घंटों के दौरान प्रबल संभावना है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page