हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। बीकानेर में आज पिछले चार -पांच घंटों से तोलियासर भैरू जी की गली में लाइट की बड़ी समस्या आ रही है। यहाँ लाइट का एक फेस नहीं होने के कारण कई दुकानों में लाइट नहीं है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
आपको बता दे तोलियासर भैरू जी की गली में काफी दुकाने है और शाम के समय यहाँ महिलाओं की काफी भीड़ रहती है यहाँ पर सैकड़ों महिलाओं का आना जाना लगा रहता है। हैलो बीकानेर को यहाँ के व्यापारियों ने बताया की लाइट की इस समस्या से बिजली कम्पनी के अधिकारियो को अवगत करवा दिया लेकिन अभी कोई लाइट ठीक करने नहीं पंहुचा।
तोलियासर भैरू जी की गली के व्यापारी विनोद व्यास ने हैलो बीकानेर को बताया की बिजली कंपनी की ये बड़ी लापरवाही है की बीकानेर के सबसे व्यस्तम मार्केट में लाइट की समस्या का समाधान नहीं कर रहे। व्यास ने बताया की इस समस्या के लिए बिजली कंपनी के कई अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है रात होने को आई है अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
व्यापारियों को कहना है की कई दुकानों में इनवेटर की सुविधा है लेकिन 4-5 घंटे तक लाइट नहीं होने की वजह से इनवेटर भी बंद हो गए। जिससे हमारे व्यापार पर काफी असर पडा है। दीपावली की रख रखाव का कहकर बिजली कम्पनी आये दिन कटौती करती है फिर लाइट की समस्या वैसी की वैसी रहती है और उपर से अधिकारी और कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते। व्यापारियों के मोबाइल भी डिस्चार्ज हो चुके है।
व्यापारियों ने कहा निवेदन किया है इस समस्या का जल्द समाधान करें और भविष्य में ऐसी समस्या न आये उसका भी ध्यान रखे। वरना तोलियासर भैरू जी की गली के व्यापारी बिजली कंपनी के खिलाफ बड़ा आन्दोलन कर सकते है।