बीकानेर hellobikaner.com ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे 1 जून से 200 नई ट्रेनें चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। इन ट्रेनों के नियमों में भी काफी बदलाव किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इनमें जनरल कोच में भी सफर करने के लिए रिजर्वेशन की जरूरत होगी। बिना कन्फर्म टिकट जनरल कोच में यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगें। आइए जानते हैं 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के नियमों के बारे में…
SBI बैंक का DGM कार्यालय बीकानेर में ही रहेगा : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
200 नई ट्रेनों के लिए क्या हैं यात्रा के नियम…?
- इन 200 ट्रेनों के लिए सिर्फ IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ई-टिकटिंग की सुविधा होगी. इन ट्रेनों के आरक्षण के लिए किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर नहीं खुलेगा, जिस मार्ग से उक्त स्पेशल ट्रेन गुजरेगी उस मार्ग का आरक्षण काउंटर ही खोला जाएगा, जिसमें केवल पास धारकों /वाउचर्स पर ही आरक्षण किया जाएगा तथा अन्य कार्यालयीकार्यों के लिए आरक्षण काउंटर खोला जाएगा । IRCTC / Railway के एजेंट भी इन ट्रेनों के लिए टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. सिर्फ रेलवे की वेबसाइट से ही टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।
- अग्रिम आरक्षण की अवधि (ARP) अधिकतम 30 दिन होगी. यानी यात्री इन 200 ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग यात्रा के दिन से 30 दिन पहले या 30 दिन के भीतर करा सकेंगे. जैसे 30 जून की यात्रा के लिए यात्री 1 जून से 30 जून तक टिकट करवा सकते हैं।
- RAC और वेटिंग टिकट मौजूदा नियमों के अनुसार ही दिया जाएगा, हालांकि वेटिंग टिकट वाले व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि वर्तमान नियमों के मुताबिक एसी 1 में 20, एसी 2 में 50, एसी 3 में 100 और स्लिपर कोच में 200 वेटिंग टिकट बुक किया जा सकता है।
- यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और न ही कोई अन्य टिकट जारी किया जाएगा. यानी टिकट चेक करने वाले अधिकारी को यात्रा के दौरान टिकट देने का अधिकार नहीं होगा।
- इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- पहले चार्ट को ट्रेन के चलने के समय से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा और दूसरे चार्ट को निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 2 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. अभी तक दूसरा चार्ट 30 मिनट पहले तैयार किया जाता था। पहले और दूसरे चार्ट की तैयारी के बीच केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अनुमति होगी।
- सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच की जाएगी और केवल पूर्ण रूप से स्वस्थ्य यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश करने और यात्रा करने की अनुमति होगी।
- केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
- सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा. अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जो वहां के राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा बनाए गए हैं।
- स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्री कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचेंगे। बीमार लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। यात्री स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर सामाजिक दूरी का ख्याल रखेंगे।
क्या हैं कोटा से जुड़े नए नियम?
नियमित ट्रेनों की तरह इन ट्रेनों में सभी प्रकार के कोटे में टिकट बुकिंग की अनुमति दी जाएगी। कोटे से आरक्षण के लिए सीमित संख्या में आरक्षण (PRS) टिकट काउंटर खोले जाएंगे. हालांकि, इन काउंटरों के माध्यम से सामान्य टिकट की बुकिंग नहीं की जा सकती। सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा ।
ट्रेनों में क्या मिलेंगी रियायतें?
इन विशेष ट्रेनों में दिव्यांगजनों को केवल चार श्रेणियों में रियायत होगी और रोगी यात्रियों को 11 श्रेणियों में रियायत होगी। साथ ही टिकट को कैंसिल करने पर सामान्य ट्रेनों की तरह ही नियम, 2015 लागू होगा।
राजस्थान : कोई भी बाहरी व्यक्ति यदि होम क्वारेंटाइन के प्रोटोकॉल को तोडेगा उसे…..
किसी भी प्रकार के भोजन का पैसा किराया में शामिल नहीं किया जाएगा। खाने के लिए प्री-पेड बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। यात्रियों को अपना खाना और पानी ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यात्रियों को लिनेन, कंबल व पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। यात्री को स्वयं प्रबंध करना होगा । यात्री कृपया कम से कम सामान लेकर ही यात्रा करे । रेलवे स्टेशनों पर सभी स्टॉल खोल दिए जाएंगे। फूड प्लाजा और रिफ्रेशमेंट रूम आदि के मामले में, पकाए गए सामानों को यात्री ले सकेंगे लेकिन उन्हें वहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी।
1 जून से NWR के चारों मंडल से कुछ स्पेशल पैसेंजर रेलों के संचालन की अनुमति मिल गई है. 200 स्पेशल पैसेंजर रेल में से NWR के हिस्से में मुख्य रूट पर 9 स्पेशल ट्रेनें आई हैं. इनमें इन रूट्स की ये ट्रेनें शामिल हैं।
यह है पूरी सूची
1. गाड़ी संख्या 02463/64, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर संपर्क क्रांति त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस।
2. गाड़ी संख्या 02479/80, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस प्रतिदिन।
3. गाड़ी संख्या 02477/78, जोधपुर-जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, प्रतिदिन।
4. गाड़ी संख्या 02963/64, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस, प्रतिदिन।
5. गाड़ी संख्या 02955/56, मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस, प्रतिदिन।
6. गाड़ी संख्या 02307/08, हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, प्रतिदिन।
7. गाड़ी संख्या 02555/56, हिसार-गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस, प्रतिदिन ( बीकानेर मंडल )
8. गाड़ी संख्या 02916/15, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस, प्रतिदिन।
9. गाड़ी संख्या 02065/66, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस, सप्ताह में 5 दिन।
ट्रेनों की समय सारणी नियमित रेल सेवाओं के अनुसार होगी
उपरोक्त ट्रेनों की समय सारणी नियमित रेल सेवाओं के अनुसार होगी। इन रेल सेवाओं का ठहराव और संचालन नियमित रेल सेवाओं के अनुसार होगा। इसके अलावा इनके डिब्बों की संरचना भी नियमित रेल सेवाओं के अनुसार ही तय की गई है। टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की रखी गई है। NWR जोन के इन तमाम रेलवे स्टेशन से जो रेलयात्री यात्रा करना चाहते है वो अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं। आने वाले समय में NWR जोन से रेलों के संचालन की तादाद बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे श्रमिकों की उनके गृहराज्य वापसी को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था।