बीकानेर। दो जुड़वा भाई पिछले छह महीने से गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और शहर-शहर घूमकर अपने पिता को ढूंढ रहे हैं। पिता है कि मिल ही नहीं रहे। आप इस लिंक को शेयर कर इनको ढूंढने में सहायता कर सकते है। सोशल मीडिया पर इसको जितना हो सकते शेयर करे।
दिसम्बर महीने में लापता हुए पिता को न तो पुलिस ढूंढ सकी है और न इन जुड़वा भाईयों को सुराग मिल रहा है। दरअसल, बीकानेर के एसीएम फास्ट ट्रेक में काम करने वाले बालकिशन ओझा 12 दिसम्बर 2018 को अपने ऑफिस गए थे। इसके बाद से वापस नहीं लौटे। उनके पुत्र ने अगले दिन सदर थाने में गुमशुदा होने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। इसके बाद से पुलिस ने कई जिलों में उसकी पड़ताल की लेकिन पता नहीं चला।
यहां तक स्वयं दोनों जुड़वा पुत्रों रविशंकर व शिव शंकर ने भी इनकी खोजबीन की। शिवशंकर ने बताया कि वो राजस्थान के आधे जिलों में घूम चुका है लेकिन पिता बालकिशन का कोई पता नहीं चल पा रहा है। मायूस होकर शिवशंकर ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वो सोशल मीडिया पर उसके पिता के फोटो को प्रसारित करें ताकि वो जहां भी हो उससे मिल सके। शिवशंकर के मोबाइल नंबर 9529524069 है। इस संबंध में बीकानेर के सदर थाने में भी कॉल किया जा सकता है जिसका नंबर 0151-2226125 है।