हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in। राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड बारिश होने के बाद कुछ जिलों में अब भी बारिश के आसार बने हुए है। बाकि जिलों में तापमान बढ़ने से मौसम परिवर्तन हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुल 11 जिलों में आगामी 29 सितम्बर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा व बूंदी में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
बाकि कुछ जिलों में तापमान बढ़ने से गर्मी से लोग काफी परेशान हो रहे है। बात करे तो पश्चिमी राजस्थान में मानसून के चले जाने के बाद तापमान काफी बढ़ गया है। बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, फलौदी व चूरू जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस पास दर्ज किया गया है।
राजस्थान के बाकि जिलों में अभी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है इस दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली में बारिश हो सकती है। 28 सितंबर को 24 जिलों में बारिश के आसार रहेंगे. इन जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, उदयपुर, जालोर और पाली जिला शामिल है।