हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,। देश में आज से श्रावण मास शुरू हो गया है। इस एक महीने में शिव भक्त भगवान शिव की पूजा और उपासना करते है। देश के कई बड़े शिव मंदिरों में आज से उत्सव सा माहौल रहेगा।मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं के बीच अपार उत्साह देखने को मिला।
मंदिर परिसर में श्रावण सोमवार के पहले अर्ध रात्रि से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। मास के पहले सोमवार को तड़के श्री महाकाल की भस्म आरती हुई, जिस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध होकर श्री महाकाल के दर्शन करने पहुंचे।
इस दौरान मंदिर के पुजारियों द्वारा श्री महाकाल की विशेष पूजा और अभिषेक किया गया। श्रावण सोमवार को देखते हुए श्री महाकालेश्वर का आज विशेष श्रृंगार किया गया।
ॐ श्री महाकालेश्वराय नमः
दिनांक 22 जुलाई 2024 को ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी का प्रातः कालीन भस्म आरती श्रृंगार दर्शन pic.twitter.com/af6eQIw0kx— Shree Mahakaleshwar Ujjain (@ujjainmahakall) July 22, 2024