हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। 33/11केवी जीएसएस में दीपावली से पहले विद्युत रख-रखाव के लिए 28 अक्टूबर को प्रात: 07 से 10 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।
चलाना अस्पताल, जे.एन.वी. कॉलोनी, पुलिस स्टेशन, खतुरिया कॉलोनी, एस.बी. आई. बैंक, रिलायंस फ्रेश, जे.एन.वी.सी. सेक्टर 5-6, डी.पी.एस., पी.एच.ई.डी. नंबर 15, मन मंदिर, सांसद सेवा केंद्र, व्यास कॉलोनी पुलिस स्टेशन के सामने, डी.पी.एस., पी.एच.ई.डी. नंबर 15, मन मंदिर, तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हॉस्टल, पी.एच.ई.डी. नंबर 2. वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस (बैक साइड एरिया), द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा, पी.एच.ई.डी. नंबर 1, विष्णु नगर, पूर्णाराम भट्टा, आकाशवाणी, बी.बी.एस. स्कूल, सोफिया स्कूल, जयपुर रोड 220 केवी जीएसएस, मडा कॉलोनी, राज नगर, देव नगर, शहीद भगत कॉलोनी, विजय बिहार, हेठ नगर, एल.आई.सी. कार्यालय, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 6 से 8 का क्षेत्र ।
जन सुनवाई में समस्याओं का हुआ समाधान
शहर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बीकेईएसएल की ओर से जन सुनवाई हुई। इसमें आई 19 समस्याओं में से 10 का मौके पर समाधान कर दिया गया। अन्य 09 शिकायतों का जल्दी ही निराकरण किया जाएगा।
बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल ग्राहक सेवा केंद्र में हुई जन सुनवाई के दौरान 06 तकनीकी और 13 बिलिंग सम्बंधी शिकायतें आई। बिलिंग सम्बधी मामलों में बिल सही करने, सब्सिडी क्रेडिट, मीटर बदलने, मीटर टेस्टिंग और स्थाई रूप से कनेक्शन काटने जैसी शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। तकनीकी समास्याओं में लाइन शिफ्टिंग, पोल हटाने, सर्विस केबल बदलने, पेड़ छंटाई और वोल्टेज संबंधी मामलों का निपटारा किया गया।