हैलो बीकानेर। नगर निगम चुनावों को लेकर परिसीमन के बाद बीकानेर में 80 वार्ड हो चुके है। उसमे से वार्ड 01 से लेकर वार्ड 15 तक में कौन कौन सा क्षेत्र आ रहा है उसकी जानकारी इस प्रकार है…
वार्ड नंबर – 1 गंगा सिंह यूनिवर्सिटी से पूर्व दिशा में कल्ला पेट्रोल पंप के सामने कल्ला कोठी से उत्तर दिशा में बायीं ओर के मकान शामिल करते हुए अर्जुन पाइप फैक्ट्री को छोड़ते हुए पूर्व दिशा में गणगौर स्कूल को छेाड़ते हुए वेयर हाऊस तक। ओम प्रकाश कूकणा, रमेश सोनी को शामिल करते हुए पूगल रोड़ सब्जी मंडी को शामिल करते हुए कृषि मंडी से पूगल रोड़ पर नगर निगम सीमा तक गंगा सिंह विश्वविद्यालय तक। इस्लाम नगर, अंसल कॉलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी,
चिश्तिया मस्जिद, सब्जी मंडी
वार्ड नंबर – 2 जैसलमेर रोड़ कोसवाल प्याऊ से पूर्व दिशा में दांयी ओर करमीसर चौराहे से दक्षिण की ओर घुमकर मेघवाल श्मशान भूमि को शामिल करते हुए पूर्व दिशा में घुमकर भूतनाथ मंदिर को छोड़ते हुए, रामदेव ट्रैडर्स से दांये भाग को शामिल करते हुए भंवर सिंह राठौड़, सुनील व्यास से नीलकंठ महादेव पार्क को शामिल करते हुए अमरचंद व्यास, धनराज मोदी, दयालशरण दाधीच से पूर्व की ओर दांये भाग को शामिल करते हुए रामरतन मारू, जुगलकिशोर तंवर से दक्षिण की ओर पुखराज पारीक, शिवजी सुथार, माणकलाल किराड़ू, सुभाष महाराज बगेची, महेश स्वामी से पश्चिम दिशा में दांये भाग को शामिल करते हुए सुरेश उपाध्याय, गोपाल जी धोबी से दक्षिण की ओर शम्भुदयाल धोबी से पूर्व की ओर प्रताप नाथ हलवाई, ओमनाथ हलवाई से बांये भाग की ओर घुमकर बरकत अली लोहार की दुकान को शामिल करते हुए सामने गली में चलते हुए सुथारों के श्मशान को शामिल करते हुए धनराज टेलर वाली दुकान को छोडते हुए रामदेव जी मंदिर, डॉ. हनुमान राव राठौड़, राजकुमार देराश्री से पश्चिम की ओर घुमकर दांये भाग को शामिल करते हुए पप्पु राव, एच.आर. विश्नोई, राजकीय प्राथमिक विद्यालय (जम्भेश्वर नगर भाटों का बास), बाबूलाल बेनीवाल, मूलचंद किराड़ू से करमीसर रोड़ पर कैम्ब्रिज स्कूल से जी0एस0एस0 को शामिल करते हुए पश्चिम दिशा में गेमनापीर रोड़ पर दांये भाग को शामिल करते हुए मानसू फर्नीचर से बीकानेर स्टील आर्ट से दांये भाग होते हुए नगर निगम सीमा होते हुए जैसलमेर रोड़, कोसवाल प्याऊ तक। चूंगी फांटा, नीलकंठ महादेव पार्क, करमीसर रोड़ अग्निशमन केन्द्र मुरलीधर व्यास कॉलोनी सुथारों का श्मशान मौसम विभाग कार्यालय
वार्ड नंबर – 3 नखत बन्ना मंदिर से पूराराम माली से कैलाश गहलोत मघाराम कुम्हार, दुलीचंद संाखला, नत्थुजी सियोता, बन्नाराम तेजी,किसन लाल भाटी से उत्तर की तरफ जलदाय विभाग कार्यालय से गोशाला तक, सुजानदेसर रोड़ पर पश्चिम की तरफ जैनाराम की आटा चक्की वहां से उत्तर की तरफ बायीं तरफ का हिस्सा को शामिल करते हुए बद्री भैरूं नाले के पास पास होते हुए गहलोत पाईप फैक्ट्री की पिछली दिवार को शामिल करते हुए पश्चिम की तरफ मेघवाल बस्ती को शामिल करते हुए रामदेव ड्रिन्किंग वाटर से उत्तर की तरफ महालक्ष्मी स्वीमिंग पूल को छोड़ते हुए गन्दे नाले के पानी में से गणेश बाल निकेतन स्कूल तक उससे आगे श्रीरामसर रोड़ पर पश्चिम की तरफ सरकारी स्कूल होतेे हुए भोपे जी की प्याऊ को छोड़ते हुए मेघवाल श्मशान का बायां हिस्सा लेते हुए बच्छासर रोड़ तक, बच्छासर रोड़ पर दक्षिण की तरफ गंगाराम गहलोत, दाऊलाल घाट से श्रवण जी जाट तक पुनः गोचर में से होते हुए नगर निगम सीमा तक शामिल करते हुए पुनः नखत बन्ना मंदिर तक। रामदेव मंदिर, सालम नाथ धोरा, गंगा रेजिडेन्सी
वार्ड नंबर – 4 सुजानदेसर रोड़ से दक्षिण की तरफ गणेश गहलोत एडवोकेट से होते हुए गहलोत स्वीट्स फैक्ट्री से पूर्व में कालू जी का बाड़ा से दक्षिण में बाबूलाल, गोविन्द जमादार से होते हुए सामुदायिक भवन को शामिल करते हुए किशन लोहार से लुणाराम से नखत बन्ना मंदिर से गोचर भूमि होते हुए जवाहर स्कूल के सामने रामगोपाल गहलोत के घर को शामिल करते हुए सरकारी स्कूल भीनासर से मुरलीमनोहर मंदिर को शामिल करते हुए गौरीशंकर सुथार, डॉ धर्मचंद बरड़िया केा शामिल करते हुए कालूराम सुथार से शांति लाल कोचर से रामकुमारी बैद को शामिल करते हुए जगदीश भाटी खत्री ग्रामोधोग कार्यालय से किसनाराम नाई से पश्चिम की तरफ चंादमल बाग को शामिल करते हुए सुजानदेसर रोड़ पर गणेश गहलोत एडवोकेट तक। , चांदमल बाग, वाल्मिकी बाग, कुम्हारों का मौहल्ला
वार्ड नंबर – 5 नोखा रोड़ मुरलीमनोहर गौशाला से पूर्व की तरफ रोशनी घर पुलिस लाईन चौकी भीनासर, सामुदायिक भवन से सारड़ा प्याऊ से पश्चिम की तरफ सेठिया हवेली से हजारी मल सेठिया, जलदाय विभाग टंकी होते हुए धनपत सिंह राजपुरोहित से पटवा निवास से कमल बैद एसबीआई बैंक, रोशनीघर कार्यालय से माणकदास भंडार सुजानदेसर रोड़ से पश्चिम की तरफ बच्छराज नाहटा, महेन्द्र बोथरा से जगदम्बा ज्वैलर्स से दक्षिण की तरफ हरिराम सोनी से अनुदेवी पूर्व पार्षद होते हुए राम कुमार बैद पूर्व पार्षद को छोड़ते हुए डॉ धर्मचंद बरडिया, मुरली मनोहर मैदान से होते हुए जवाहर स्कूल को शामिल करते हुए मुरली मनोहर गौशाला तक। जवाहर स्कूल, रेगर बस्ती, नायक बस्ती, एसबीआई बैंक
वार्ड नंबर – 5 सारड़ा प्याऊ भीनासर से उत्तर की ओर चलकर बांयी बस्ती जिसमें सारड़ा प्याऊ, श्री नोविनी शिक्षा संस्था, जयदेव देवराम सैनेट्री की दुकान, किसमीदेसर बस स्टैण्ड, गुरू हनुमान व्यायाम शाला को बांयी ओर शामिल करते हुए विष्णु धर्मकांटा के सामने ट्रांसफार्मर तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर बांयी बस्ती शामिल करते हुए सीधे चलकर पाबु चौक, इन्द्रा चौक होते हुए दांयी बस्ती छोड़ते हुए बांयी बस्ती शामिल करते हुए मैन रोड़ पर खेजड़ी के पेड़ तक। यहां से बांयी ओर मुड़कर भीनासर जाने वाली सड़क-सड़क चलकर बांयी बस्ती, जिसमें समता भवन, तेरापंथी भवन, सम्पतलाल पटवा, किशन जी पुगलिया के मकानों को बांयी ओर शामिल करते हुए सालासर धाम तक यहां से पूर्व की ओर मुडकर सालासर धाम, वाटर वर्क्स, ओसवाल पंचायत भवन, कमलचंद सेठिया को बांयी ओर शामिल करते हुए भंवरलाल सेठिया होते हुए मुख्य सड़क पर सारड़ा प्याऊ तक। गणगौर पार्क के आस-पास का क्षेत्र, बांठिया स्कूल
वार्ड नंबर – 7 पुरानी चुंगी चौकी के सामनें, मोहन जी सेठिया के पेट्रोल पम्प से एन0एच0 89 के उत्तर की ओर सड़क सड़क चलते हुए दायां भाग शामिल करते हुए जिसमें मोहन जी पेट्रोल पम्प, मातृ कृपा भवन, बाबा रामदेव कॉलोनी, शहीद लीछूराम मुक्ति धाम, माणक पैलेस, चौधरी धर्मकांटा को शामिल करते हुए गंगाशहर पुराने बस स्टेण्ड़ तक। यहां से पूर्व में चलकर दायां भाग गंगाशहर प्याऊ, पन्नामल बारेड़, सूरज टैंट हाऊस, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, सुखवाणी माता ट्रस्ट, मोहन टावर को शामिल करते हुए रेलवे फाटक तक। यहां से दक्षिण की ओर मुडकर दांया भाग शामिल करते हुए नगर निगम की सीमा तक, जिसमें शिवा बस्ती, बाबा रामदेव नगर लिल्याल स्कूल, घड़सीसर मस्जिद को शामिल करते हुए यहां से पश्चिम में मुड़कर निगम की सीमा पर चलते हुए मोहन सेठिया के पेट्राल पम्प तक। शिवा बस्ती, रामदेव नगर
वार्ड नंबर – 8 नागणेचीजी सड़क पर बीकानेर नृसिंग होम से पूर्व की ओर चलकर दायीं ओर प्रशान्त मेडिकल स्टोर, मोहन लाल सोलंकी को शामिल करते हुए प्रकाश चन्द भादाणी तक, यहां से दक्षिण में चलकर दायीं ओर के मकान डॉ0 कालरा, उमाशंकर सोनी के मकान को शामिल करते हुए आगे की पूर्व की ओर मुड़कर आशीर्वाद कुंज, निर्मल कावरा, डॉ0 महेन्द्र चढ्ढा, चिल्ड्रन एकेडमी को दायीं ओर शामिल करते हुए आगे डॉ0 शेरसिंह चौहान, बैंक ऑफ बड़ौदा का ऐ0टी0एम0 को शामिल करते हुए सुमित्रा फर्नीचर हाऊस को शामिल करते हुए संस्कार स्कूल तिराहे तक, यहां से पूर्व में मुड़कर दायीं ओर को शामिल करते हुए हनुमान राम, बाबा सेलून, न्यू शांति स्कूल, देवांशी मेडिकल एण्ड़ जनरल स्टोर, राम स्वास्थ्य केन्द्र, श्री पूनिया को दायीं ओर शामिल करते हुए बंशी जनरल स्टोर के सामनें रोड़ तक यहां से दक्षिण में केमल फार्म की ओर चलते हुए बाईपास सड़क को पार कर प्रेम सुख सारण के मकान को लेते हुए निगम की सीमा पर चलते हुए नागणेचीजी मंदिर जाती सड़क तक यहां से उत्तर में सड़क सड़क चलकर दायीं बस्ती शामिल करते हुए बायीं ओर जी0एस0एस0 को छोड़ते हुए नागणेचीजी मंदिर तक यहां से सीधे आगे चलकर बायीं बस्ती छोड़ते हुए दायीं बस्ती शामिल करते हुए बीकानेर नृसिंग होम तक। बजरंग विहार, वल्लभ गार्डन, नागणेची मंदिर
वार्ड नंबर – 9 अशोक नगर तिराहे से पश्चिम की ओर सागर रोड़ पर चलते हुए बायीं ओर सांवरमल गहलोत कृषि फार्म, राज पार्क, रेगर मुक्तिधाम श्मशान भूमि को शामिल करते हुए व्यास कॉलोनी मस्जिद तक यहां से बायीं ओर मुड़कर मस्जिद व थाना व्यास कॉलोनी को छोड़ते हुए एस0बी0आई0, गुप्ता हेल्थ सेन्टर बायें भाग को शामिल करते हुए शिवबाड़ी चौराहे तक। शिवबाड़ी चौराहे से पश्चिम की ओर मुड़कर गली नं0 01 तक यहां से बायां भाग लेते हुए दायां भाग छोड़ते हुए बजरी की खानों तक यहां से सीधे चलकर दायां भाग छोड़ते हुए बायां भाग शामिल करते हुए एस0पी0एस0 पम्पिंग स्टेशन तक। यहां से पश्चिम दक्षिण की ओर चलते हुए मुक्ति धाम, शिव मंदिर लालेश्वर महादेव, राम नाथ, राजेश, सयोता को बायीं ओर शामिल करते हुए प्रभू दयाल बारासा के मकान तक। यहां से पूर्व में मुड़कर केमल फार्म को जाने वाली सड़क चलकर बायीं बस्ती शामिल करते हुए व दायीं बस्ती छोड़ते हुए जोधपुर बाईपास तक। यहां से उत्तर पूर्व में नगर निगम की सीमा को लेते हुए बायीं ओर शामिल करते हुए अशोक नगर तिराहे तक। शिव मंदिर, शिव बाड़ी खतुरिया कॉलोनी का भाग, संस्कार भवन, रेगर श्मशान भूमि
वार्ड नंबर – 10 हल्दीराम जी की प्याऊ से पश्चिम में सड़क-सड़क चलकर बांयी बस्ती जिसमें सुभाष पेट्रोल पम्प को लेते हुए बालाजी व्हील एलाइन्मेंट तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर एलाइन्मेंट को शामिल करते हुए रतनलाल गुर्जर के मकान को शामिल करते हुए। आंेकारलाल दुबे के मकान तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर दुबे जी के मकान को शामिल करते हुए सीधे चलकर राठौड़ मार्केट में पूजा लेडिज टेलर्स तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर असगर अली, घनश्याम सिंह चौधरी, डूंगरसिंह शेखावत, गुरूद्वारा, रामेश्वरलाल चौधरी, सुमेरसिंह को शामिल करते हुए सागर रोड़ तक। यहां से बांयी ओर की बस्ती जिसमें अशोक नगर, चन्द्रविहार को शामिल करते हुए उत्तर की ओर चलते हुए चोखी ढ़ाणी, सिंधि गार्डन, राईजिंग स्टार के बांयी ओर शामिल करते हुए नगर निगम की सीमा चलते हुए हल्दीराम प्याऊ तक। सुभाष पेट्रोल पम्प के पीछे का भाग तिलक नगर का भाग
वार्ड नंबर – 11 हल्दीराम जी की प्याऊ से जयपुर रोड़ पर बांये चलकर नगर निगम की सीमा को शामिल करते हुए बांयी ओर की बस्ती को शामिल करते हुए उदासर सड़क तक। यहां से राजनगर, विजय विहार कॉलोनियों को शामिल करते हुए सोफिया स्कूल के बांये भाग को शामिल करते हुए एन.एच. 11 तक। यहां से एन.एच. क्रोस कर शिवबाड़ी रोड़ का बांया हिस्सा शामिल करते हुए हीरालाल होटल लेते हुए ई-1 खतुरिया कॉलोनी तक। यहां से पूर्व में मुड़कर दिनेश सोढ़ी, विक्रमसिंह के मकानों को लेते हुए एच ब्लॉक चलते हुए बांये भाग को शामिल करते हुए सांवरलाल गहलोत कृषि फार्म को छोड़ते हुए उत्तर की ओर मुड़कर, जितेन्द्र सिंह राठौड़, रामदेव मंदिर, वाटर वर्क्स के बांये भाग को शामिल करते हुए मानसिंह मेड़तिया, खुशबू ज्वैलर्स तक। यहां से दांये मुड़कर करणी स्टेशनरी एवं गिफ्ट सेन्टर, गोदारा टैन्ट, मूण्ड मार्केट को शामिल करते हुए आंेकार लाल दुबे के मकान तक। यहां से उत्तर में मुड़कर बांयी ओर लेते हुए आंेकार लाल दुबे के मकान को छोड़ते हुए सुखविन्दर सिंह भुल्लर के मकान को बांयी ओर शामिल करते हुए श्री बालाजी व्हील एलाइन्मेंट तक एन.एच. 11 तक। एन.एच. 11 से पूर्व में सड़क सड़क चलते हुए बालाजी एलाइन्मेंट को दांयी ओर छोड़ते हुए। बांयी बस्ती (आकाशवाणी) शामिल करते हुए सीधे हल्दीराम प्याऊ तक। राज नगर, विजय विहार कॉलोनी, तिलक नगर, खतुरिया कॉलोनी का भाग, सुरजपुरा
वार्ड नंबर – 12 आर्मी पब्लिक स्कूल सड़क (नगर निगम सीमा) से दक्षिण पश्चिम में चलकर सर्किल तक, यहां से दक्षिण दिशा में सीधे चलकर वायुसेना स्टेशन के गेट के सामनें से होते हुए भूखण्ड़ संख्या 21 व 22 सी, कुलदीप सिंह को दायीं ओर शामिल करते हुए दक्षिण में चलते हुए शांति वृद्ध आश्रम को शामिल करते हुए सोफिया स्कूल के कोने तक। यहां जयपुर रोड़ क्रोस कर सीधे चलते हुए दायीं बस्ती शामिल करते हुए, जिसमें छःनाती ब्राह्मण समाज भूमि, भैरूजी का मंदिर, अयैप्पा मंदिर, मातोमा चर्च स्कूल, जी0एस0एस0, मस्जिद इत्यादि को शामिल करते हुए जयनारायण थाना चलाना हॉस्पीटल, को शामिल करते हुए निमेश सुथार के मकान तक यहां से मूर्ति सर्किल को चलते हुए दायीं बस्ती जिसमें गोल मार्केट, गोविन्दराम मेघवाल को शामिल करते हुए बायीं बस्ती छोड़ते हुए सीधे मूर्ति सर्किल तक, यहां से उत्तर की ओर मुड़कर दायीं बस्ती शामिल करते हुए बायीं बस्ती छोड़ते हुए हेमू सर्किल तक, यहां से सीधे चलते हुए मिल्ट्री क्वाटर, हनुमान मंदिर को दायीं ओर शामिल करते हुए सीधे उत्तर की ओर चलकर मैन रोड़ तक, यहां से सीधे उत्तर की ओर चलते हुए लक्ष्मी विहार, ज्योति नगर ऑफिसर कॉलोनी, ग्रीन पार्क को शामिल करते हुए मिल्ट्री हॉस्पीटल रोड़ को क्रोस करते हुए नगर निगम सीमा तक, यहां से उत्तर पूर्व में चलकर आर्मी पब्लिक स्कूल सड़क (नगर निगम सीमा) तक। व्यास कॉलोनी 6 व 7 सेक्टर, लक्ष्मी विहार कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, ज्योति नगर, मूर्ति सर्किल के पास का क्षेत्र, चलाना अस्पताल, जेएनवी थाना
वार्ड नंबर – 13 पी.पी. ब्रान्च तिराहे से राजकीय मुद्राणालय की तरफ जाने वाली सड़क पर सांई ज्वैलर्स की गली में चलकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए गौड़ बुक हाउस तक। यहां से दायी ओर मुडकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए रिछपाल सिंह के डेरे तक। यहां से दायी ओर मुडकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए पी.पी.ब्रान्च से सदर थाना की ओर जाने वाली सडक तक। यहां से बायी ओर मुडकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को शामिल करते हुए बायी बस्ती को लेते हुए हनुमान मंदिर तक। यहां से दायी ओर मुडकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए गंगामहल तक। यहां से गंगा महल को छोडते हुए पुराने आरटीओ ऑफिस को शामिल करते हुए बायी बस्ती शामिल करते हुए एन.एच-11 तक। यहां से एन.एच.11 को क्रोस कर जिला परिषद को छोडते हुए बापू (मंजू) कॉलोनी को छोडते हुए वार्ड नं.12 की सीमा तक। यहां से उत्तर में मुडकर वार्ड नं. 12 की सीमा चलते हुए नगर निगम की सीमा तक। यहां से बायी ओर मुडकर नगर निगम की सीमा को लेते हुए फिर दक्षिण में मुडकर इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में पृथ्वीपाल के मकान तक। यहां से दक्षिण में चलकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए रामकृष्ण आश्रम को लेते हुए सीधे चलकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए भूमि विकास बैंक को छोडते हुए सब रजिस्ट्रार कार्यालय तक। यहां से पश्चिम में मुडकर माध्यमिक शिक्षा भवन को छोडते हुए सीधे एन.एच.15 तक। यहां से दक्षिण में मुडकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए वैटनरी कॉलेज, पी.जी. हॉस्टल को शामिल करते हुए उरमूल (भीमसैन चौधरी) सर्किल तक यहां से पश्चिम में मुडकर कर बायी बस्ती को शामिल करते हुए भुट्टो के चौराहे तक यहां से बाये ओर मुडकर बायी बस्ती शामिल करते हुए तीर्थस्तम्भ चौराहे तक यहां से सीधे चलकर एम.एन.अस्पताल तक यहां से दायी ओर मुडकर बायी बस्ती करणी सिंह स्टैडियम, टी.टी. कॉलेज को शामिल करते हुए राजकीय मुद्रणालय तक यहां से दायी और मुडकर मुद्रणालय से पी.पी. ब्रान्च तिराहे की ओर जाने वाली सड़क पर चलकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए सांई ज्वैलर्स तक। रथखाना, कैलाश पुरी, गांधी कॉलोनी, माजीसा का बास, राजपूत छात्रावास, सदर थाना, वेटरनरी कैम्पस,
वार्ड नंबर – 14 इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में पृथ्वीपाल के मकान से दक्षिण की ओर चलकर दायीं बस्ती करणी नगर शामिल करते हुए इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी राम कृष्ण आश्रम को छोड़ते हुए दायीं ओर एस0टी0पी0 कार्यालय दूरदर्शन केन्द्र, भूमि विकास बैंक को दायीं ओर शामिल करते हुए सब रजिस्ट्रार कार्यालय तक यहां से पश्चिम में मुड़कर माध्यमिक शिक्षा भवन को दायीं ओर शामिल करते हुए राजस्थान रोड़वेज बस स्टेण्ड़ तक यहां से दक्षिण की ओर मुड़कर एन0एच0 15 के दाये भाग को शामिल करते हुए तोलियासर भैरूजी के मंदिर तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर दायां भाग रोड़वेज बस स्टेण्ड़ को शामिल करते हुए बायीं ओर पी0एच0डी0 ऑफिस को छोड़ते हुए ज्ञान मंदिर माध्यमिक विद्यालय, गणेश निवास को शामिल करते हुए गणेश चौक तक। यहां से दायें मुड़कर बिग्गा दूध भण्ड़ार, संजय ढाका, आटे की चक्की, गुरू बच्चन सिंह डोगरा को शामिल करते हुए सीधे कृषि मंड़ी तक। यहां से पूर्व की तरफ मुड़कर एन0एच0 15 तक। यहां से उत्तर की ओर चलकर दायीं बस्ती शामिल करते हुए अनाज मंड़ी के कोर्नर तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर आरसीपी कॉलोनी शामिल लेते हुए लालगढ़ रेलवे फाटक तक। यहां से उत्तर में मुड़कर रेलवे लाईन के साथ-साथ चलकर नगर निगम की सीमा तक। यहां से पूर्व में मुड़कर निगम की सीमा पर चलते चलते इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी पृथ्वीपाल के मकान तक।
करणी नगर समता नगर आरसीपी कॉलोनी इण्डस्ट्रीयल एरिया
वार्ड नंबर – 15 लालगढ़ रेलवे फाटक (क्रोसिंग) से दक्षिण में मुड़कर रेलवे लाईन के साथ-साथ नीलकण्ठ महादेव मंदिर तक, यहां से पश्चिम से मुड़कर नीलकण्ठ महादेव की दांयी ओर शामिल करते हुए भैरूजी मंदिर को बांयी ओर छोड़ते हुए, जिसमें गली नं0 01 व 02 को शामिल करते हुए गली नं0 03 कोर्नर पर इण्डियन शू पैलेस तक यहां से उत्तर मुड़कर बांयी ओर कृष्णा स्टूडियो को छोड़ते हुए इण्डियन शू पैलेस ैण्ठण्छण् स्कूल की दांयी ओर शामिल करते हुए राज ड्राईक्लिनर्स को छोड़ते हुए, मोबाईल टावर तक। टावर के सामने देवपाल सिंह खींची के सामने अर्जुनराम मेघवाल यहां से टावर से दांयी ओर शामिल करते हुए बांयी ओर लालाराम मेघवाल को छोड़ते हुए गली नं0 02 कुम्हारों की धर्मशाला तक, यहां से उत्तर में मुड़कर भाटी गली नं0 02 भाटी स्टोर को छोड़ते हुए एम.एल. चतुर्वेदी को छोड़ते हुए व न्यू रामा भवन को शामिल करते हुए, मुरली मनोहर श्याम मंदिर, इच्छापूर्ण सूर्य शनि मंदिर तक। यहां से पूर्व में दक्षिण में सड़क के साथ-साथ लालगढ़ रेलवे फाटक तक। गली नं.01 रामपुरा बस्ती गली नं.02 एवं गली नं.03 का कुछ भाग चाटा फैक्ट्री