Share

हैलो बीकानेर। नगर निगम चुनावों को लेकर परिसीमन के बाद बीकानेर में 80 वार्ड हो चुके है। उसमे से वार्ड 16 से लेकर वार्ड 35 तक में कौन कौन सा क्षेत्र आ रहा है उसकी जानकारी इस प्रकार है…

वार्ड नंबर –16 बाईपास फुलाराम सिंगड़ से पूर्व की ओर बायीं बस्ती को शामिल करते हुए सीधे लालगढ़ रेलवे फाटक तक यहां से उत्तर में रेलवे लाईन के साथ-साथ चलकर नगर निगम की सीमा तक यहां से पश्चिम में मुड़कर नगर की सीमा पर चलते हुए रंगोली फैक्ट्री, ख्वाजा नगर, करणी इण्डस्ट्रीयल ऐरिया को शामिल करते हुए नगर निगम सीमा पर चलकर विधानसभा सीमा तक। यहां दक्षिण में मुड़कर विधानसभा सीमा चलते हुए रेलवे लाईन व पूगल बाईपास को क्रोस करते हुए पंड़ित धर्मकांटा जाने वाली सड़क के बायीं ओर भाग को शामिल करते हुए गणेश हेयर ड्रेस, ईश्वर, रामजस मेघवाल, दादा-पोता पार्क, रजवाड़ा होटल को शामिल करते हुए हाऊसिंह बोर्ड के सामुदायिक भवन तक। यहां से बायीं ओर मुड़कर गोविन्द भवन को शामिल करते हुए सायरा हाऊस के सामने ंतक। यहां से दायें बायें मुड़कर एन0एस0 खां, एस0एस0 शर्मा, जगदीश गोदारा को शामिल करते हुए बायीं ओर मुड़कर ईश्वर राम जी, मनोहर सिंह, रामनारायण बिश्नोई, को छोड़ते हुए राजावत हाऊस, नारायण राम हनुमान राम भादू को शामिल करते हुए दायीं ओर मुड़कर खाली भूखण्ड़, जगदीश नायक के मकान को शामिल करते हुए श्रवण जी स्वामी तक। यहां से बायीं ओर मुड़कर श्रवण जी स्वामी, राधेश्याम साध को शामिल करते हुए बाईपास रोड़ तक। यहां से पूर्व में मुड़कर फुलारारम सिंगड़ के मकान तक।
भीमनगर करणी इण्डस्ट्रील एरिया मुक्ताप्रसाद का भाग दादा पोता पार्क

बीकानेर में वार्ड 01 से लेकर वार्ड 15 तक में आते है ये क्षेत्र

वार्ड नंबर –17 कृष्णा पेट्रोल पंप पूगल रोड़ से पूर्व दिशा में हाऊसिंग बोर्ड कार्यालय, कोटा खुला विश्वविद्यालय से होते हुए नायक बस्ती होते हुए दक्षिण दिशा में यशपाल भार्गव के घर को शामिल करते हुए ओम प्रकाश मोदी से उत्तर दिशा की ओर मुक्ता प्रसाद की तरफ मरूधरा ग्रामीण बैंक को शामिल करते हुए हाऊसिंग बोर्ड ऑफिस को शामिल करते हुए कानासर मार्ग होते हुए रेल्वे लाईन क्रॅास कर नगर निगम सीमा तक वहां से पश्चिम की ओर घूमते हुए करणी औद्योगिक क्षेत्र के भाग को शामिल करते हुए पूगल रोड़ तक वहां से दक्षिण की ओर घुमते हुए रेल्वे फाटक को क्रॉस करते हुए औद्योगिक क्षेत्र का सब स्टेशन को शामिल करते हुए पूगल रोड़ के पूर्वी हिस्से को कृष्णा पेट्रोल पंप तक।मुक्ता प्रसाद नगर,
कृष्णा पैट्रोल पंप, करनी औद्योगिक क्षेत्र

वार्ड नंबर –18 पूगल रोड़ जुगल सिंह के घर से दक्षिण दिशा में केनरा बैंक, भगवान राम सोनी, एसबीआई बैंक, विश्वकर्मा मंदिर, किसन लाल कुमावत से पूर्व दिशा में हनुमान मंदिर, मोहन सिंह भाटी, रामदेव मंदिर, बाबूलाल काकड़, मोहम्मद आरीफ, बबलू पठान, किसन लाल चौहान से फारूक पठान चश्मे वाले से उत्तर दिशा सर्वोदय बस्ती रोड़ सेन्ट एनएन स्कूल को शामिल करते हुए ओम प्रकाश धारणिया से पश्चिम दिशा में यशपाल भार्गव को छोड़ते हुए उत्तर दिशा मंे सुरेश नायक को शामिल करते हुए पश्चिम दिशा में पूगल रोड़ की तरफ जुगल सिंह के घर तक पूगल रोड़।
राजीव नगर, सुलेमानिया मदरसा, सेंट एनएन स्कूल

वार्ड नंबर –19 पूगल रोड़ विक्रम कल्ला की ऊन फैक्ट्री से पश्चिम दिशा में केयर हाउस को शामिल करते हुए महेन्द्र जाट, रामचंद्र तर्ड, धर्मपाल बिश्नोई से दक्षिण दिशा में बायीं ओर सामुदायिक भवन को शामिल करते हुए करणीदान सोनी को छोड़ते हुए स्वर्णकार भवन को शामिल करते हुए रामदेव मंदिर को शामिल करते हुए कड़वासरा फ्लेार मिल, मांगीलाल कागड़ से अशोक स्वामी पूगल रोड़ तक। वेयर हाउस, विलियंट स्कूल, पुरानी डाइट

वार्ड नंबर –20 जाट धर्मशाला से पूर्व दिशा में गजनेर रोड़ होते हुए डूडी पेट्रोल पंप को शामिल करते हुए पूगल फांटा होते हुए उत्तर दिशा में पूगल रोड़ पर माखन भोग को लेते हुए हनुमान मंदिर से पश्चिम दिशा में कालिंदा कुआ, तीर्थकाल पंचायत, राम गोपाल सोनी, शिवकुमार सेानी होते हुए धागे की फैक्ट्री को शामिल करते हुए दक्षिण दिशा में जुगल किशोर पारीक को लेते हुए जाट धर्मशाला गजनेर रोड़ तक। अन्त्योदय नगर, डूडी पेट्रोल पंप, माखन भोग

वार्ड नंबर –21 कासीमूल मदरसा से पूर्व दिशा में गजनेर रोड़ होते हुए रंगा फिजिकल इन्स्टीट्यूट से उत्तर दिशा में अशोक जैन के घर से पीआर बिश्नोई, शौकत का बाड़ा, शारदा देवी, मोहन सारण, जेठमल जाट को शामिल करते हुए पश्चिम दिशा के करणी दास सोनी को शामिल करते हुए उत्तर दिशा में ओम शंकर सुथार, हड़मान सोनी को शामिल करते हुए पश्चिम दिशा में सुल्तान जी की चक्की से गणगौर स्कूल को शामिल करते हुए अर्जुन पाईप फैक्ट्री को लेते हुए गजनेर रोड़ पर कासीमूल मदरसा तक। मुस्तफा मस्जिद, चौधरी धर्मकांटा, गणगौर स्कूल

वार्ड नंबर –22 करमीसर रोड़ श्री भूतनाथ मंदिर को शामिल करते हुए रामदेव ट्रैडर्स को छोड़ते हुए पूर्व दिशा में बांये भाग को शामिल करते हुए नीलकंठ महादेव भाग को छोड़ते हुए रविशंकर आचार्य, किशनलाल सारण, निर्मल हर्ष, नवरत्न जोशी से पूर्व दक्षिण की तरफ में घुमकर बांये भाग को शामिल करते हुए रामेश्वर कुम्हार अनिल सोनी, सोहन लाल उपाध्याय, प्रेमरतन शर्मा से पश्चिम की ओर हरिकिशन स्वामी, गिरधारी नाथ, शिवकुमार जोशी, वैल्डिंग कारखाने से किशन कुमार पुरोहित, श्यामा देवी किराड़ू, सुन्दर देवी व्यास, राजेन्द्र शर्मा, जगदीश चौहान, धनराज ट्रेलर्स, मनीराम बिश्नोई, भाटों के बास को शामिल करते हुए बक्शाराम बिश्नोई, गोपीराम खीचड़, रूपाराम खीचड़ से संसोलाव केबांये भाग को शामिल करते हुए पूर्व उत्तर दिशा की ओर घुमकर सियाणा भैरव पार्क से मीरा जोशी के घर से होते हुए लाली बाई बगेची से पंडित दीनदयाल पार्क से मंगलचन्द सांखला से उत्तर दिशा में बांये भाग को शामिल करते हुए मुकेश सांखला, देवकिशन सांखला से आयुर्वेदिक औषधालय, शिव मंदिर, गजनेर रोड़ होते हुए पश्चिम की तरफ चूंगी चौकी भूतनाथ मंदिर तक। भूतनाथ जी मंदिर, मधुर पब्लिक स्कूल, पंडित दीनदयाल पार्क, लाली बाई बगेची, भाटों का बास, विवेक बाल निकेतन स्कूल, धनराज टेलर

वार्ड नंबर –23 करमीसर रोड़ जी0एस0एस0 के सामने पूर्व दिशा में दांये भाग को शामिल करते हुए हनुमान बेनीवाल से किसनाराम धायल, जोराराम जाखड़, गिरधारी मांजू, गिरधारी मांजू के घर से दांयी ओर घुमकर भाटों के श्मशान को छोड़ते हुए दांये भाग को शामिल करते हुए रतिराम बिश्नोई, बत्ताराम ज्याणी, ओमप्रकाश मंडा से संसोलाव होते हुए पश्चिम की ओर करमीसर रोड़ की तरफ दांये भाग को शामिल करते हुए मोहता धर्मार्थ आयुर्वेदिक, जी0एस0एस0, चारा डिपो, खंगाल भैरूजी मंदिर को शामिल करते हुए दक्षिण की ओर घुमकर करमीसर सरकारी स्कूल को छोड़ते हुए दांये भाग को शामिल करते हुए बच्छासर रोड़ पर कामधेनू डेयरी होते हुए गोचर भूमि को शामिल करते हुए नगर निगम सीमा होते हुए गेमनापीर रोड़ पर वर्धमान नगर गणेश विहार को शामिल करते हुए बिश्नोई श्मशान भूमि से हनुमान बेनीवाल तक।
जम्भेश्वर नगर खंगाल भैरूजी मंदिर वर्धामान नगर करमीसर ग्राम

वार्ड नंबर –24 राजकीय उच्च प्रा. वि. करमीसर से दक्षिण की तरफ बच्छासर रोड़ होते हुए फागुराम पंवार से पूर्व दिशा में हर्षोल्लाव तालाब, महानंद जी तलाई को शामिल करते हुए बाबा रामदेव मंदिर से उत्तर दिशा में नत्थुसर घाटी पर माताजी मंदिर, सैन समाज, हरोलाई हनुमान मंदिर, गोविन्द पैलेस को शामिल करते हुए नत्थुसर गेट के सामने भैरूं रतन रंगा से पश्चिम दिशा में नालंदा स्कूल से सिटी डिस्पेन्सरी नं. 6, बिन्नाणी कॉलेज, हरिराम मुंधड़ा, काशी विश्वनाथ ट्र्रेडिंग कंपनी,राजीव नगर होते हुए वाल्मिकि बस्ती होते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल करमीसर तक।
हर्षोल्लाव, बिन्नाणी कॉलेज, पीर तलाई, श्रीरामसर

वार्ड नंबर –25 माली समाज भवन से उत्तर दिशा में गोपेश्वर बस्ती रोड़ होते हुए रामस्वरूप गिरी, शाबीर हुसैन पठान, रहमत अली से लक्ष्मीनाथ घाटी से चढ़ते हुए सिटी वॉल होते हुए शीतला गेट के बाहर इच्छापूर्ण हनुमानजी मंदिर को शामिल करते हुए दक्षिण की तरफ दारों का मौहल्ला लेते दम्मामी समाज की कब्रीस्तान से पश्चिम की तरफ रंगरेज समाज के भवन को शामिल करते हुए मिर्जा असलम बेग के मकान को शामिल करते हुए गणेश बाल निकेतन स्कूल से पहले गंदे पानी के नाले तक, नाले में से दक्षिण की तरफ महालक्ष्मी स्वीमिंग पूल को शामिल करते हुए सुरजविहार कॉलोनी को शामिल करते हुए मेघवालों के मौहल्लें को छोड़ते हुए बद्री भैरूं नाले से सोहन गहलोत से शिव नेशनल पब्लिक स्कूल से मोहन सुथार के घर से होते हुए माली समाज भवन तक। गुलजार बस्ती, विश्वकर्मा कॉलोनी, डारों का मौहल्ला, कादरी कॉलोनी

वार्ड नंबर –26 प्रहलाद पंचारिया से पूर्व की तरफ महावीर चिल्ड्रन स्कूल को छोड़ते हुए उत्तर दिशा में भंवर लाल सारस्वत, गौरी शंकर औझा, माजिसा भवन, चंद्र सिंह भाटी, महेश शर्मा, कन्हैया लाल कुम्हार, नंद किशोर बड़गुर्जर, चैनरूप तातेड़ से चंपाराम सेवग, शिवकुमार औझा, जेपी टॉक, अनिल खजांची, रंग फैक्ट्री, राजदीप विला, माणकचंद सुराणा, बाबूलाल सोनी, नारायण सोनी, सोहनलाल सोनी, चुन्नीलाल सारण, सुभाष सोलंकी, भोमराज राजपुरोहित, भंवरसिंह राजपुरोहित, देव किसन मोदी को शामिल करते हुए मोदी कुंए को छोड़ते हुए पश्चिम दिशा में सत्यप्रकाश सेवग, नरपत राजपुरोहित, रामदेव भुजिया फैक्ट्री, बदरी भैरूं मंदिर अशोक रसगुल्ला फैक्ट्री से मुरली देवड़ा को शामिल करते हुए बदरी भैरूं नाले से प्रहलाद पंचारिया तक। चौपड़ा बाड़ी, बद्री भैरूं मंदिर

वार्ड नंबर –27 सुजानदेसर रोड़ जैनाराम की चक्की से उत्तर दिशा की ओर कुंजीमल कुमार से कानजी संाखला सुजानदेसार रोड़ की तरफ से पूर्व की दिशा में चांदमल जी बाग को छोड़ते हुए बजरंग सारड़ा भवन को शामिल करते हुए सुमेरमल दफ्तरी से भट्टड़ स्कूल होते हुए हड़मान जी नाई से उत्तर दिशा में गंगाशहर रोड़ पर सोनू स्वीट्स, हनुमंत उच्च प्राथमिक विद्यालय, सेठ भैरूंदान बालिका विद्यालय से गंगाशहर पुलिस थाना चौक से पश्चिम की तरफ जयसिंह राठौड़ से दक्षिण में बांया भाग शामिल करते हुए हरिराम चौक तक। यहां से घनश्याम माली, बच्छराज नाई, रणजीत सेठिया, पूनमचंद शर्मा, विश्वकर्मा आदर्श विद्या मंदिर, मघाराम कुम्हार, डॅंूंगरमल, भूराराम सारस्वत, ओम जी औझा से दक्षिण की तरफ महावीर चिल्ड्रन स्कूल से पश्चिम की तरफ हौर जी सुथार से गंदेपानी का नाला से होते हुए कंुजीमल सुथार तक। सारड़ा मौहल्ला, पुरानी लाईन, चौपड़ा बाड़ी

वार्ड नंबर –28 नोखा रोड़ पर सांखला वॉशिंग सेन्टर से पश्चिम की ओर चलकर बांयी बस्ती छोड़ते हुए दांयी बस्ती शामिल करते हुए सीधे पाबु चौक, यहां से सीधे दांयी बस्ती शामिल करते हुए इन्द्रा चौक, यहां से सीधे चलकर बांयी बस्ती छोड़ते हुए मैन रोड़ पर खेजड़ी के पेड़ तक। यहां से उत्तर में मुड़कर आचलिया की पिरोल, तुलसी बर्तन भण्डार , खादी मंदिर के दांयी ओर शामिल करते हुए गंगाशहर नगर निगम कार्यालय तक, यहां से पूर्व में मुड़कर गंगाशहर नगर निगम कार्यालय को दांयी ओर शामिल करते हुए केशरीचंद सुराणा, मुरलीजी नाई से सीधे चलकर आसकरण कच्छावा को शामिल करते हुए दांयी बस्ती शामिल करते हुए सीधे एन.एच. 89 पर श्रीराम कुटिया तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर सड़क-सड़क चलकर दांयी बस्ती श्रीराम कुटिया को शामिल करते हुए सांखला वॉशिंग सेन्टर तक।

वार्ड नंबर –29 रोड़ नम्बर 05 सिनेमैजिक के सामने हेतराम पटवारी के प्लॉट से मैन रोड़ पर पश्चिम की तरफ चलते हुए आवासीय फ्लैट को बायीं ओर शामिल करते हुए नोखा रोड़ तक। यहां से दक्षिण की ओर मुड़कर गुमानीराम गोदारा के मकान व दुकान, हंसा गेस्ट हाऊस, बाफना स्कूल, तुलसी समाधि स्थल को शामिल करते हुए नये बस स्टेण्ड़ को शामिल करते हुए गंगाशहर पुराने बस स्टेण्ड़ प्याऊ तक। यहां से पूर्व में मुड़कर घड़सीसर रोड़ पर नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, रामचन्द्र सोनी का बाड़ा, कच्छावा फार्म हाऊस को बायीं ओर शामिल करते हुए अमृत गार्डन को शामिल करते हुए, बसन्त कुंज कॉलोनी को शामिल करते हुए आदर्श विधा मंदिर स्कूल के सामने भरत चौपडा के प्लॉट तक। यहां से उत्तर में मुड़कर बायी बस्ती को शामिल करते हुए गोपाल जी जांगु के मकान तक। यहां से दायी मुडकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए मामराज तर्ड के मकान को शामिल करते हुए हडमान नाई के प्लॉट तक। यहां से बायी ओर मुडकर सीधे चलते हुए गणेशाराम बेरड के मकान तक। यहां से पश्चिम में मुडकर नारायण बेरड के प्लॉट तक। यहां से दायी ओर मुडकर बेरड के प्लॉट को छोडते हुए बस्तीराम बिश्नोई के मकान को छोडते हुए बायी बस्ती को लेते हुए रामलाल भादू के मकान को लेते हुए पूनियां चौक तक। यहां से सीधे चलकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए भंवर लाल माली के मकान तक यहां से दायी ओर मुडकर बायी बस्ती को शामिल करते हुए अंजली गिरी के मकान तक यहां से बायी ओर मुडकर पतराम जाखड के मकान को लेते हुए रामगोपाल चौधरी के मकान को लेते हुए रोड नं.5 सिने मैजिक के सामने हेतराम पटवारी के प्लॉट तक। व्यापार नगर योजना, चौधरी कॉलोनी, तेजाजी मंदिर, तुलसी समाधि स्थल,नया बस स्टैण्ड, बसन्त कुंज

वार्ड नंबर –30 रेलवे फाटक घड़सीसर से पश्चिम की ओर सड़क-सड़क चलकर दायां भाग घड़सीसर टेकरी, सीमेंट के गोदाम को लेते हुए आदर्श विधा मंदिर स्कूल के सामने भरत चौपडा के प्लॉट तक यहां से उतर में मुडकर भरत चौपडा़ के प्लॉट को छोडते हुए दायी बस्ती शामिल करते हुए धनजी पिलानियां के मकान तक। यहां से पूर्व में दायी ओर मुडकर तोलाराम नाई के मकान को लेते हुए रामनारायण सियाग के मकान तक यहां से बायी ओर मुडकर सीधे चलते हुए ओम जी राजपुत के मकान तक यहां से बायी ओर मुडकर नारायण बेरड के प्लॉट तक यहां से दायी ओर मुडकर सीधे चलते हुए बस्तीराम बिश्नोई के मकान को शामिल करते हुए बीरबल सियाग के मकान को शामिल करते हुए सोहन थालोड के मकान को शामिल करते हुए भंवर लाल माली के मकान तक यहां से दायी ओर मुडकर भंवर लाल माली के मकान को छोडते हुए दायी बस्ती को शामिल करते हुए हरिओम सचियाय ट्रेडिग कम्पनी तक यहां से उतर में मुडकर विनायक प्रोविजन स्टोर, हनुमान मंदिर को शामिल करते हुए रोड नं.5 सिने मैजिक के सामने मनोहर सिंह के प्लॉट तक। यहां से पूर्व में चलकर दायी बस्ती को शामिल करते हुए घडसीसर रोड तक यहां से दक्षिण में घडसीसर रोड को चलते हुए रेल्वे क्रोसिंग फाटक वाली सडक तक। यहां से पूर्व में चलकर रेल्वे क्रॉसिंग फाटक तक। यहां से दक्षिण में मुडकर दायी बस्ती को शामिल करते हुए, विशाल धर्मकांटा, शान्ति एन्टरप्राईजेज को शामिल करते हुए रेल्वे लाईन के साथ साथ चलते हुए घडसीसर रेल्वे फाटक तक। घडसीसर, इण्डस्ट्रीयरल एरिया

वार्ड नंबर –31 आर0आर0 ज्वैलर्स से दक्षिण में चलकर बायीं बस्ती शामिल करते हुए दामोदर सोनी तक, यहां से दायीं ओर घूमते हुए नारायण प्रोविजन स्टोर, लक्ष्मण बिश्नोई को शामिल करते हुए मनीराम बिश्नोई तक, यहां से बायीं ओर मुड़कर चिरंजीलाल टाक तक, यहां से दायें मुड़कर ऊन मील को छोड़ते हुए राजरतन पैलेस को शामिल करते हुए पश्चिम में मुड़कर वुलन मील तक, यहां से दक्षिण मंे मुड़कर दफ्तरी को दायीं ओर छोड़ते हुए सड़क नं0 05 तक, यहां से पूर्व में मुड़कर, रामनाथ इण्डस्ट्रीज को शामिल करते हुए घड़सीसर रोड़ तक, यहां से दक्षिण में रोड़ क्रोस कर रिद्धि सिद्धि को शामिल करते हुए रेलवे क्रॉसिंग तक, यहां से बायीं बस्ती लेते हुए रेलवे लाईन के साथ-साथ चलकर रेलवे फाटक तक, यहां से नागणेचीजी मंदिर जाने वाली सड़क-सड़क चलकर जी0एस0एस0 को लेते हुए पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना को शामिल करते हुए नागणेचीजी मंदिर तक। यहां से नाला नाला चलकर खान कॉलोनी तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर खान कॉलोनी को छोड़ते हुए रेलवे लाईन के साथ-साथ उत्तर की ओर चलकर बायीं बस्ती को शामिल करते हुए दायीं ओर खान कॉलोनी इत्यादि को छोड़ते हुए रेलवे लाईन क्रोस कर बीकानेर रेलवे वाटिका को शामिल करते हुए मुख्य सड़क के0जी रोड़ को क्रोस कर बायीं ओर बालकिशन गणेश मंदिर इत्यादि को शामिल करते हुए आर0आर0 ज्वैलर्स तक।
पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना

वार्ड नंबर –32 नागणेचीजी रोड़ पर बीकानेर नृसिंग होम से पूर्व की ओर चलकर बायीं बस्ती, बालसरी बुक हाऊस, सुरेन्द्र कुमार वकील, सतीश चन्द्र गोड़ को बायीं ओर शामिल करते हुए दयाशंकर शर्मा तक, यहां से करणीनगर की ओर मुड़ते हुए डॉ0 के0पी0 जोशी, प्रीतम दास सिंधि के मकान तक, यहां से पश्चिम की ओर घूमते हुए श्री राम लक्ष्मण भवन को शामिल करते हुए, बायीं ओर दक्षिण में मुड़कर डावर सदन, कंवर हाऊस मोबाईल टावर तक, यहां से बायीं ओर मुड़कर माजीसा स्वीट्स को शामिल करते हुए रामसिंह को शामिल करते हुए संस्कार स्कूल के सामनें तिराहें पर खण्ड़ेलवाल तक, खण्ड़ेलवाल मिष्ठान भण्ड़ार से उत्तर की ओर चलते हुए बायां भाग शामिल करते हुए दुर्गा सर्किल तक यहां से राजवंशी सर्किल होते हुए आई0टी0आई0 पॉलिटेक्निक कॉलेज को बायीं ओर शामिल करते हुए महेश्वरी गौतम सर्किल तक, यहां से पश्चिम में मुड़कर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज लेते हुए पंचशती सर्किल को लेते हुए मेजर पूर्णसिंह सर्किल तक, यहां से पश्चिम में मुड़कर बायीं ओर महेश्वरी धर्मशाला, पी0बी0एम0 हॉस्पीटल को शामिल करते हुए अम्बेड़कर सर्किल तक, यहां से अम्बेड़कर सर्किल को शामिल करते हुए मेडिकल कॉलेज रोड़ पर चलते हुए बायीं ओर टी0बी0 हॉस्पीटल शामिल करते मेडिकल हॉस्टल चौराहे तक, यहां से दक्षिण में मुड़कर नागणेचीजी मंदिर जाने वाली सड़क चलते हुए मेडिकल कॉलेज को दायीं ओर छोड़ते हुए बायीं ओर मेडिकल हॉस्टल पानी की टंकी को शामिल करते हुए बीकानेर नृसिंग होम तक। पीबीएम हॉस्पीटल पॉलीटेक्निक कॉलेज पटेल नगर

वार्ड नंबर –33 शिवबाड़ी चौराहे से पश्चिम की ओर दुर्गा सर्किल की ओर चलते हुए बायीं ओर अम्बेड़कर कॉलोनी की गलियों को शामिल करते हुए दायीं बस्ती, बैंक स्ट्रीट, नव ज्योति कॉलोनी को छोड़ते हुए दुर्गा सर्किल तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर सीधे चलकर बायीं ओर महिला आईटीआई को शामिल करते हुए दायीं ओर बस्ती छोड़ते हुए आगे तिराहे तक। यहां से संस्कार प्ले स्कूल के आगे चार दीवारी के कोने से बायीं ओर शामिल करते हुए यहां से बायीं ओर मुड़कर श्री विनायक पब्लिक स्कूल को शामिल करते हुए जम्भेश्वर जनरल, लाईफ लाईन मेडिकल एण्ड़ जनरल स्टोर, देवड़ा बिल्डर्स, शर्मा बिल्डिंग से सीधे मुकेश बनवारी चांगरा, दीप भवन को शामिल करते हुए चार दीवारी बाड़ा, धन प्रकाश, संतोष चांगरा को लेते हुए भारती पब्लिक स्कूल तक। दायीं ओर प्रभू दयाल, राजेश सयोता के मकानों को छोड़ते हुए यहां से एस0पी0एस0 पम्पिंग स्टेशन के बायें भाग को शामिल करते हुए एस0पी0एस0 पम्पिंग स्टेशन से शिव मंदिर व मुक्तिधाम के दायीं ओर छोड़ते हुए सीधे अम्बेड़कर गली नं0 01 तक। यहां से उत्तर में मुड़कर शिवबाड़ी चौराहे तक।
अम्बेडकर कॉलोनी वल्लभ गार्डन का कुछ भाग सीवर पम्पिंग स्टेशन

वार्ड नंबर –34 डूंगर कॉलेज के जयपुर रोड़ पर उत्तरी पूर्वी कोने से दक्षिण की ओर चलकर बायीं बस्ती शामिल करते हुए दायीं बस्ती डूंगर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज को छोड़ते हुए विद्युत कॉलोनी, विश्राम गृह, आई0सी0आई0 बैंक, महर्षी गौतम सर्किल होते हुए सीधे चलकर बायी ओर साईंनाथ हेल्थ, वृद्धा हॉस्पीटल को शामिल करते हुए राजवंश सर्किल तक, यहां से सीधे चलकर पेरामाउन्ट कोचिंग को शामिल करते हुए आई0टी0आई0 को छोड़ते हुए दुर्गा सर्किल तक, यहां से पूर्व की ओर मुड़कर बायीं ओर पशु चिकित्सालय, नवज्योति कॉलोनी, बैंक स्ट्रीट, सरदार जी की चक्की को शामिल करते हुए शिवबाड़ी सर्किल तक, यहां से उत्तर की ओर बायीं बस्ती, आयकर कॉलोनी, शंभूराम यादव एडवोकेट के मकान को शामिल करते हुए 3 बी 1 जय नारायण व्यास कॉलोनी तक, यहां से पश्चिम में मुड़कर मूर्ति सर्किल जाने वाली सड़क सड़क चलकर 3 बी 1 जय नारायण व्यास कॉलोनी बायीं शामिल करते हुए मूर्ति सर्किल तक। यहां से उत्तर की ओर मुड़कर बायीं ओर राधा स्वामी सतसंग, दयाल भवन, अभिप्रेरण कैरियर को शामिल करते हुए हेमू सर्किल को क्रोस करते हुए मिल्ट्री क्वाटर, हनुमान मंदिर को दायीं ओर छोड़ते हुए सरकारी बंगलो को शामिल करते हुए जयपुर मैन रोड़ तक, यहां से रोड़ को क्रोस कर उत्तर की ओर चलकर लक्ष्मी विहार, ज्योति नगर ऑफिसर कॉलोनी को दायीं ओर छोड़ते हुए वायुसेना गेट तक, यहां से पश्चिमी दक्षिण दिशा में चलते हुए बायीं बस्ती, सांगलपुरा आदि को शामिल करते हुए जयपुर मैन रोड़ पर डूंगर कॉलेज पर उत्तरी पूर्वी कोने तक। नवज्योति कॉलोनी, बैंक स्ट्रीट राधा स्वामी संत्संग के पास का क्षेत्र

वार्ड नंबर –35 महेश ऋषि गौतम सर्किल से पश्चिम की ओर दायीं बस्ती डूंगर कॉलेज को शामिल करते हुए यहां से रोटेरी सर्किल होते हुए दायां भाग लेते हुए पंचशती सर्किल तक यहां से मैजर पूर्ण सिंह सर्किल की ओर चलकर दायीं ओर ढोलामारू को शामिल करते हुए बायीं ओर ब्रह्यकुमारी, ग्रेजुएट हनुमान जी, सरकारी कोठियों को छोड़ते हुए मेजर पूर्ण सिंह सर्किल तक। यहां से बायीं ओर मुड़कर बायीं बस्ती पी0बी0एम0 हॉस्पीटल को छोड़ते हुए दायीं ओर कस्वां हॉस्पीटल, डॉक्टर क्वाटर, धुडीबाई धर्मशाला शामिल करते हुए एक्सरा गली के कार्नर तक, यहां से उत्तर में मुड़कर दायीं बस्ती, तंवर लेबोरेट्री, पंजाब मेडिकल शामिल करते हुए बायीं ओर महेश्वरी ड्रग हाऊस मेट्रोलेब को छोड़ते हुए नीम के पेड़ से सीधे चलकर दांयी बस्ती को शामिल करते हुए सेल्स टैक्स ऑफिस तक, यहां से पूर्व में मुड़कर दांयी बस्ती को शामिल करते हुए बांयी ओर सेल्स टैक्स ऑफिस को छोड़ते हुए, कोठी नं0 40 को शामिल करते हुए नेकी की दीवार के सामनें मैन रोड़ तक, यहां से सीधे म्यूजियम की ओर चलकर दायीं ओर महावीर पार्क को शामिल करते हुए सर्किल हाऊस को बायीं ओर छोड़ते हुए संग्रहालय के सामने तक, यहां से उत्तर में मुड़कर, पी0डब्ल्यू0डी0 ऑफिस को बायीं ओर छोड़ते हुए पन्नालाल बारूपाल की मूर्ति को दायीं ओर शामिल करते हुए जिला परिषद् के उत्तरी पश्चिमी कोने तक। यहां से आर्मी ऐरिया के साथ-साथ चलकर बापू कॉलोनी (मन्जू कॉलोनी) को शामिल करते हुए आर्मी के मुख्य द्वार तक, वहां से रोड़ क्रोस कर दक्षिण में चलकर दायीं ओर डूंगर कॉलेज को शामिल करते हुए महेश ऋषि गौतम सर्किल तक।
बापू कॉलोनी (मन्जू कॉलोनी) धुडीबाई धर्मशाला सार्दुल गंज

About The Author

Share

You cannot copy content of this page