हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। प्रदेश में कल यानि सोमवार से लगभग जिलों में बारिश रुक गई है। बारिश के अचानक ब्रेक लग जाने से लोगों का गर्मी और उमस से बुरा हल हो रहा है।
वही दूसरी और राजस्थान के पिलानी, चित्तौड़गढ़ व फतेहपुर सहित आसपास क्षेत्रों में बरसात हुई है। जानकारी के अनुसार पलसाना (सीकर) में लगभग दो घंटे बारिश होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 6 जुलाई को एक बार बारिश का एक और दौर शुरू होगा।
मौसम विभाग ने अभी येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनूं, कोटा, बारां, सीकर, धौलपुर, टोंक, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, जयपुर व अलवर जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना जताई है।