The Real Super Woman 2020

The Real Super Woman 2020

Share
द रियल सुपर वुमन 2020 पुरस्कार से सम्मानित व विजेता महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मेहनत लगन व जज्बे से अब तक काफी कुछ अचीव किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रत्येक शहर से प्रत्येक श्रेणी में एक विजेता चुना गया है।
अवार्डीज की लिस्ट में महाराष्ट्र के पुणे से अंजलि जंघम को बिजनेस वुमेन केटेगरी में, गुजरात के अहमदाबाद से सुनीता मलिक को आईटी एडवाइजर केटेगरी में, उत्तर प्रदेश के कानपुर से अंजलि पांडे को पोएट केटेगरी में, केरल के इडुक्की से शेरिन चाको को मोटिवेशनल स्पीकर केटेगरी में, कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से मंजुला श्रीनिवास को आर्ट एंड कल्चर केटेगरी में, मध्य प्रदेश के इंदौर से नुपुर पाटिल को टैरो कार्ड रीडर केटेगरी में, ईस्ट कर्नाटक के बैंगलोर से मिसेज गुरजीत कौर भाटिया को एकेडमिक स्किल्स केटेगरी में, उड़ीसा के भुवनेश्वर से अमिता सिंह को मल्टी टैलेन्ट केटेगरी में, महाराष्ट्र के ठाणे से सुरेखा कांबले को सोशल वर्कर केटेगरी में, दिल्ली से संजना बख्शी दत्ता को टीचर एन्ड प्रिंसिपल केटेगरी में, महाराष्ट्र के मुंबई से अनमोल बगड़िया को डॉक्टर केटेगरी में, वेस्ट बंगाल के हुगली से रिषा चौधरी को मल्टी टैलेंट केटेगरी में, साउथ कर्नाटक बैंगलोर से रोनेका साहू को मल्टी टैलेंट केटेगरी में, छतीसगढ़ के बिलासपुर से सोमा लहरी मलिक को काउंसलर केटेगरी में, उड़ीसा के कोरापुट से संध्या दलाई को मॉडल केटेगरी में सम्मानित किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page