Share

बीकानेर hellobikaner.in शहर के पथ विक्रेता (ठेली, पटरी पर कार्य कर आजीविका चलाने वाले व्यक्ति) प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नगर निगम आयुक्त ए. एच. गौरी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत इन पथ विक्रेताओं को दस हजार रुपये का ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जाता है। ऐसे पथ विक्रेता, जो अपने व्यवसाय के लिए ऋण लेना चाहते हैं, अपने ऋण आवेदन ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते हैं। यह ऋण आवेदन सीधे बैंक शाखाओं तक पहुंच जाएंगे। बैंकों द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के खाते में ऋण राशि स्वीकृत कर जमा करवा दी जाएगी।

ऋण आवेदन के लिए आवेदक को आधार कार्ड, फोटो, राशन कार्ड, बैंक पास बुक की प्रति तथा पथ विक्रेता पहचान पत्र साथ लेकर ई-मित्र पर जाना होगा। सरकार द्वारा ई-मित्र के जरिए फार्म भरने की शुल्क 50 रुपये व नवीन पथ विक्रेताओं को लेटर आॅफ रिकमेंडेशन जारी करवाने के लिए 30 रूपये शुल्क निर्धारित की गई है।

ऐसे पथ विक्रेता जिनको पूर्व में दस हजार का ऋण मिल चुका है, वह सामाजिक आर्थिक रूपरेखा हेतु अपने डेटा उपलब्ध करवाकर सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस लिए इच्छुक व्यक्ति अपना राशन कार्ड आधार कार्ड (स्वयं एवं पत्नी), बैंक खाते की पासबुक, स्वयं का फोटो तथा ठेले की फोटो जिस पर व्यवसाय कर रहे हैं लेकर पंडित दीनदयाल सर्किल नगर निगम डे-एनयूएलएम शाखा में संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page