Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। लू और तापघात के हाई अलर्ट के मद्देनजर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले की समस्त औद्योगिक व व्यापारिक इकाइयों को अपने यहां कार्यरत श्रमिकों ,वाहन चालकों ,सुरक्षा गार्ड्स और अन्य कार्मिकों हेतु हीट वेव से बचने के समुचित उपाय सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं।

 

इस संबंध में जारी किए गए आदेशानुसार मौसम विभाग द्वारा हीट वेव का प्रभाव अगले दो सप्ताह तक बने रहने की संभावना जताई गई है।

 

इस दौरान समस्त औद्योगिक और व्यापारिक इकाइयां अपने यहां कार्यरत कार्मिकों के विश्राम हेतु ठंडी छाया,जलपान , अल्पाहार तथा मेडिकल की पर्याप्त व्यवस्थाओं का ध्यान रखें और यदि किसी कार्मिक का गर्मी या लू लगने से स्वास्थ्य खराब होता है तो उसे शीघ्रातिशीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाएं।

 

आदेशानुसार कार्मिकों के लिए उचित कार्य दशाओं के संबंध में दिए गए निर्देशों की पूर्णतया पालना सुनिश्चित की जाए , जिससे हीट वेव के प्रकोप के कारण होने वाली बीमारियों और उनसे होने वाली जनहानि से बचा जा सके।

 

यदि किसी औद्योगिक इकाई में कार्मिकों के साथ अमानवीय व्यवहार या विपरीत कार्य दशाएं पाई जाती है या इन निर्देशों की पालना नहीं पाई गई तो इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page