हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेलमंडल के अजमेर में जनशताब्दी एक्सप्रेस में स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रियों की जहां धड़पकड़ की गई , वहीं जुर्माना भी वसूला गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सप्ताह में 5 दिन चलने वाली अजमेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी एक्सप्रेस में गत सप्ताह विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला कर टिकट चेकिंग की गई, जिसमें कुल 565 मामले बिना टिकट एवं बिना उचित श्रेणी के टिकट के पकड़े गए। जिनसे 2,50,200 रुपये की राशि किराये एवं जुर्माने के रूप में वसूल की गई।
अजमेर रेल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव के निर्देश पर 22 टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ यह टिकट चेकिंग की गई। इस अभियान के अंतर्गत किराए एवं जुर्माने के अलावा यात्रियों को उचित श्रेणी का टिकट लेकर ही यात्रा करने हेतु जागरूक किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार इस प्रकार के अभियान मंडल पर निरंतर चलाए जाएंगे ताकि उचित श्रेणी का टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा न हो ।