बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। मोदी सरकार का अंतरिम बजट मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया इस बजट पर सबने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। बीकानेर के शरद आचार्य (फाउंडर एंड डायरेक्टर, बुल पॉवर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड) ने भी इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी आइये जानते है क्या प्रतिक्रिया दी है। शरद आचार्य ने …
अंतरिम बजट में सोलर उत्पाद पर एक और जहाँ सरकार इसके 10 गुना बढ़ने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ इस तरफ सरकार ने बजट में पूर्ण रूप से अनदेखी की है। सोलर से जुड़े कारोबारियो को उम्मीद थी की सरकार इम्पोर्ट ड्यूटी पर अपनी राय स्पस्ट करेगी तथा इस पर लगने वाली GST में भी रियायत करेगी लेकिन बजट में इन दोनों मुद्दों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई साथ ही पिछले बजट में घोषित सोलर के लिए कुसुम योजना जो कागजी योजना मात्र बनकर रह गई उस पर भी इस बजट में कोई प्रतिक्रया नहीं रही । सोलर सेल और सोलर पैनल में लगने वाले ग्लास पर भी किसी प्रकार की कोई छूट इस बजट में नही दी गई है, इस्से आने वाले दिनों में भी सोलर के दामो में किसी प्रकार की अब गिरावट की उम्मीद भी खत्म हो गई है, कुल मिलकर सोलर तथा रिन्यूएबल एनेर्जी सेक्टर के लिए यह बजट बेहद निराशाजंक रहा।