hellobikaner.in

Share

 हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, दिल्ली। आपके मोबाइल फोन में जुलाई की 15 तारीख को एक ऐसा बदलाव होने जा रहा है। आप जिसे देख कर चौंक जायेंगे। जी हाँ आपके मोबाइल पर अब बिना नाम का कोई कॉल आयेगा ही नहीं। अब किसी भी बिना सेव नंबर के आपके मोबाइल पर व्यक्ति की पहचान हो जाएगी।

 

मोबाइल पर फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए किसी मोबाइल एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने कॉन करने वाले के नंबर के साथउसका नाम भी दिखाना शुरू कर दिया है। फिलहाल यह सुविधा भारत के हरियाणा और मुंबई में ट्रायल पर चल रही है। 15 जुलाई तक यह सुविधा पूरे भारत देश के लिए शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने कंपनियों को निर्देश दे दिये है।

जानकारी के अनुसार जो नाम मोबाइल पर कॉल आने के वक्त दिखाई देगा, वह सिम खरीदते वक्त फार्म पर दी गई जानकारी के आधार पर होगा। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों का कहना है कि इस सुविधा से साइबर अपराध को रोकने के लिए कारगर साबित हो सकती है।

ट्राई के अनुसार इसके लिए देश भर के नेटवर्क प्रदाता को अपने ग्राहक आवेदन पत्र में ग्राहकों द्वारा प्रदान किए गए नाम पहचान का उपयोग करना आवश्यक होगा। साथ ही, व्यवसायिक कॉल के मामले में संबंधित कंपनी का नाम आपके मोबाइल पर दिखाई देगा।

 

पिछले कुछ दिनों में देश में तेजी साइबर अपराध की घटनाएँ बढ़ी हैं। उपरोक्त साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) एक अच्छी पहल की शुरुआत करने जा रहा हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page