Share

हैलो बीकानेर। आज गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन हो रहा है गणेश प्रतिमा पीओपी और केमिकल्स से निर्मित प्रतिमा का विर्सजन पूरे भारत में हो रहा है तो वही बीकानेर के रांगडी चौक निवासी डा. शिवरतन सेवग ने यह संकल्प लिया है वो लकड़ी की स्थाई गणेश प्रतिमा बनाकर स्थापना करेगें तथा हर साल इसी स्थाई मूर्ति का स्थापना कर पूजा करते रहेगें। ताकि विसर्जन संबंधि झंझट ही ना रहे।

डा. शिवरत सेवग बताते है कि बीकानेर में लकड़ी की प्रतिमाओं के पूजन की परंपरा रही है। गणगौर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। हर साल १६ दिन तक गणगौर प्रतिमाओं की पूजा कर फिर उन प्रतिमाओं को सहेज कर रख दिया जाता है। ऐसे में गणेश महोत्सव के दौरान हम ऐसा क्यूं नहीं कर सकते जिससे प्रदूषण को रोका जा सकें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page