हैलो बीकानेर। 71 वें स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए जहां पूरे भारत में तैयारीयां जोरों से चल रही है। तो फिर बीकानेर कहा पिछे रहने वाला है। बीकानेर में जन्में शहजाद अली आजकल बम्बई में अपनी आवाज का जादु बिखेर रहे है। सुर क्षेत्र (2012) से अपनी सिंगिंग की शुरूआत करने वाले शहजाद अली ने भारत में कई सिंगिंग शो किए है। राजस्थान रत्न अवार्ड 2014 से सम्मानित हो चुके शहजाद पिछले दिनों बीकानेर में ‘ये बेटियां’ सोंग की लॉचिंग के लिए आए थे। 2016 में आयी बॉलीवुड फिल्म ‘एक कहानी जूली की’ में शहजाद ने मसहूर सिंगर जावेद अली के साथ प्लेबेक सिंगिंग भी की है।
हैलो बीकानेर से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार शहजाद बताते है कि हर धर्म पहले है लेकिन सबसे पहले देश है हिन्दुस्तान और ‘ये हिन्दुस्तान हमारा है’। शहजाद ने बताया कि राम शंकर द्वारा लिखा गीत ‘ये हिन्दुस्तान हमारा है’ में उन्होंने अपने स्वर दिये है। इरफान खान द्वारा निर्देशित व राम शंकर के म्यूजिक वाले इस गाने को यूट्युब पर अपलोड कर दिया है। बम्बई जैसे भागते हुवें शहर में अपने शहर बीकानेर को कभी नहीं भुलने वाले शहजाद को जब भी समय मिलता है वो बीकानेर जरूर आते है। देखे वीडियो