hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर।  पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व  पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के निर्देशन में वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस व थानाधिकारी कोटगेट मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा स्पा सेंटर की आड़ में बाहर से जवान लड़कियां बुलाकर ग्राहकों से पैसे लेकर उनसे वैश्यावृति कराये जाने की सूचना मिली।

 

सूचना मिलने के बाद  वृताधिकारी वृत नगर व मन थानाधिकारी कोटगेट मय टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित हिरालाल मॉल के द्वितीय तल पर बुद्धा थाई स्पा’ में  बोगस ग्राहक भेजकर तस्दीक की गई।

 

hellobikaner.in

तत्पश्चात टीम द्वारा स्पा सेंटर की तलाशी ली गई तो स्पा सेंटर के अन्दर 06 महिला व 7 पुरुष, 01. शोएब अख्तर , 02. रोहित कुमार चांवरिया ,03 मोहित वाल्मिकी, 04. योगेशचांवरिया,  05. प्रहलाद, 06. सईद अनवर , 07. शिवम बड़वा को अनैतिक व्यापार में लिप्त पाये जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तार कर PITA Act के तहत प्रकरण दर्ज किया गया तथा देह व्यापार से अर्जित रकम 17000 रुपये, अनैतिक कार्य के दौरान प्रयुक्त कण्डॉम्स व कण्डॉम पैकेट जप्त किया गये। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गंगाशहर शालीनी बजाज द्वारा किया जा रहा हैं।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page