जयपुर hellobikaner.in राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर होर्स ट्रेडिंग को लेकर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस जो खुद करती है वही आरोप लगाती है, इन आरोपों में कोई प्रमाणिकता नहीं है।
डा पूनियां ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुकाबला रोचक एवं अच्छा होगा और उसका परिणाम भी अच्छा होगा, दोनों सीटों पर भाजपा जीतेगी।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा वरीयता के हिसाब से हमारे पास में 30 वोट अधिशेष रहेंगे। पिछली बार भी हमने दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया था। इस बार भी लगभग ऐसी स्थिति थी और हम लोगों ने केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार और प्रदेश के पार्टी के सभी नेताओं से सलाह मशविरा करके पार्टी के प्रथम वरीयता के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाडी को उम्मीदवार बनाया है। उनका नामांकन विधिवत रूप से दो सेट में दाखिल किया है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में हमारे पास में जो दूसरी सीट थी उस पर हमने सांसद सुभाष चंद्रा का समर्थन किया है, हमारे पार्टी के 30 विधायक सुभाष चंद्रा का समर्थन करेंगे। और इस समर्थन के साथ भाजपा के जो तमाम इस तरीके के विचार से साम्यता रखते हैं, समर्थक हो सकते हैं, क्षेत्रीय दल, उन सबसे हमने विनम्र अपील की है कि पिछले तीन वर्षो में राजस्थान की 42 महीनों की जो कांग्रेस पार्टी की अराजक सरकार है, आज किसान कर्जामाफी नहीं होने के कारण तंग है, जमीनें नीलाम हो रही हैं, बेरोजगारी सर्वाधिक है, इस तरीके से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई, तो हमने जो शेष दल हैं, जो शेष निर्दलीय हैं, उनको अपील की है कि इस अराजक सरकार के खिलाफ भाजपा के समर्थित सुभाष चंद्रा को मतदान करें, हमने व्यक्तिगत अपील भी की है।
उन्होंने कहा ” जिस तरीके से कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह है और उसके कारण राजस्थान की जनता को भुगतना पड़ रहा है। मुझे पूरा भरोसा है जहां तक जानकारियां मिलती हैं, जिस तरीके से कांग्रेस सरकार के अंदर नाराजगी और निराशा, कभी पत्रों के माध्यम से कभी शब्दों से प्रकट होती है तो यह सारी नाराजगी धुंए के रूप में दिखती है, कभी चिंगारी के रूप में प्रकट होगी और भाजपा के समर्थन से सुभाष चंद्रा निश्चित रूप से राज्यसभा की यह दूसरी सीट को अच्छे से जीतेंगे।”
उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्रा मूलरूप से राजस्थान के फतेहपुर के रहने वाले हैं और माटी पर आए हैं, व्यापार के लिए बहुत बड़ा कार्य जो मारवाडी-राजस्थानी लोग जो पूरे देश में जाने जाते है। व्यापार के लिए हरियाणा थे और वापस अपनी जड़ों पर आए हैं और इसी कारण उनका हमने स्वागत किया है।