हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में आगामी चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए है। भाजपा की आज जयपुर में हुई बैठक के बाद कांग्रेस नेता का बयान सामने आया है।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है की “भाजपा बहुत दवाब में है। राजस्थान में कांग्रेस को जो समर्थन मिल रहा है इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेता बार-बार राजस्थान आ रहे हैं।
खाचरियावास ने कहा की भाजपा कितना भी मंथन कर ले उनकों 9 साल काम के हिसाब किताब का जवाब देना पड़ेगा। 25 एमपी राजस्थान से जीते लेकिन वो फ़ैल हो गए है। राजस्थान में जो वेलफेयर और डेवलपमेंट हुए है उसकी चर्चा पूरे देश में है।
खाचरियावास ने कहा आम आदमी को अधिकार मिले रोजगार मिले और लोगों तक आपका रिलीफ पहुंचे। भाजपा ने कानून व्यवस्था और पेपर लीक का मुद्दा बनाया, भाजपा केवल कांग्रेस के मुद्दो पर मुद्दा बनाती है लेकिन अपनी उपलब्धियां नहीं गिनाती।
पेपर लीप पर खाचरियावास ने कहा की राजस्थान से ज्यादा तो इनके राज्यों में पेपर लीक हुए है। भाजपा नाटक कर रही है जिससे कुछ होने वाला नहीं है। भाजपा कितना भी मंथन कर ले उसके अन्दर खुद की गुटबाजी चल रही है।
खाचरियावास ने कहा वसुंधराराजे सिंधिया को जिस प्रकार इन्होने किनारे किया है उसके बाद बार इनके नेताओं को राजस्थान में आकर बैठके करनी पड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के अन्दर जबरदस्त लड़ाई चल रही है। भाजपा अपना घर सँभालने में लगी हुई है।
खाचरियावास ने कहा भाजपा बार बार कांग्रेस पर जो अटेक कर रही थी उसमें फ़ैल हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा की हवा निकल गई। बीजेपी कुछ भी कर ले राजस्थान में कांग्रेस की बहुत बड़ी जीत होगी और कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
#WATCH राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "भाजपा बहुत दवाब में है। राजस्थान में कांग्रेस को जो समर्थन मिल रहा है इसके लिए बार-बार तमाम नेता राजस्थान आ रहे हैं। भाजपा ने कानून व्यवस्था और पेपर लीक का मुद्दा बनाया, भाजपा केवल कांग्रेस के मुद्दो पर मुद्दा बनाती… pic.twitter.com/0xjNXpv8hM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023