हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सेक्टर -32 के मनोचिकित्सक स्वास्थ्य संस्थान को ई-मेल के माध्यम से बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। संस्थान के अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बम स्क्कॉड और डाग स्क्कॉड टीम को बुलाया गया है।
पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और आसपास के क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है। संस्थान में उपचारधीन मरीजों को स्थानांतरित किया जा रहा है। संस्थान के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि सुबह पौने दस बजे ई-मेल के माध्यम से संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से जहां से ई-मेल भेजा गया वहां के आई पी को ट्रेस कर रही है।