hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, hellobikaner.com,              जयपुर।  राजस्थान में कांग्रेस ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया।

 

 

 

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित अन्य कई कांग्रेस के नेताओं ने यह घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के साथ दस लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। इसी तरह घोषणा पत्र में किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून लाने, चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने, पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाये जाने का वादा किया गया है।

 

 

 

 

इसके अलावा जातिगत जनगणना कराये जाने का वादा किया गया और 500 रुपए में मिल रहे गैस सिलेंडर को 400 रुपए में दिए जाने, राज्य में आरटीई कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री करने, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन कर देने का वादा भी किया गया है।

 

 

 

कांग्रेस ने अपने घोषणा में छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने, सरकारी कर्मचारियों को 9, 18, 27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला एवं अधिकारियों को एपेक्स स्केल देने, 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ने, हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाने एवं आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाने का वादा किया गया है।

 

 

घोषणा पत्र में यह भी वादा किया गया है कि पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा। कांग्रेस ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा आम चुनाव के महज चार दिन पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी किया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page