31 मार्च 2017 रिलायंस जियो की फ्री सर्विसेस का आखिरी दिन है। यानी 1 अप्रैल 2017 से यूजर्स को जियो सर्विसेस के लिए रिचार्ज कराना होगा। इसके साथ ही उन्हें 99 रुपए का प्राइम सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा। जियो इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सिर्फ डाटा के लिए पैसे देने होंगे जबकि कॉलिंग, एसएमएस और रोमिंग पूरी तरह से फ्री रहेंगी। लेकिन, इन सबके अलावा जियो की एक ऐसी सर्विस है, जो बिना किसी तरह का शुल्क दिए एक्टिव रहेगी। यह सर्विस है कॉलर ट्यून।
जियो की कॉलर ट्यून सर्विस यूजर्स के लिए 1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी। दूसरी टेलिकॉम कंपनियों पर गौर किया जाए, तो वह कॉलर ट्यून की सर्विस और सॉन्ग दोनों का अलग-अलग चार्ज लेती हैं। ऐसे में अगर आपके पास जिओ सिम है, तो कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट की जा सकती है।