हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in कोटा। रेलवे ने सावन मेला के अवसर पर यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से कोटा से इंदौर के बीच एक विशेष यात्री गाड़ी का संचालन करने की घोषणा की है।
कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह विशेष यात्री गाड़ी दोनों दिशाओं में 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच मंगलवार साप्ताहिक रूप में 4-4 फेरे चलेगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-इंदौर-कोटा स्पेशल, कोटा से दोपहर 2.10 बजे प्रस्थान कर रात 9.00 बजे इंदौर पहुँचेगी, इसी प्रकार वापसी में इंदौर से रात 10.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कोटा सुबह 6.25 बजे पहुँचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, सुवासरा, चैमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशन पर रुकेगी।