हैलो जयपुर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की कल यानि रविवार को फिर धमकी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ई-मेल के जरिए जयपुर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और हवाई अड्डे पर तलाशी अभियान शुरू किया गया जिसमें हवाई अड्डे की हर जगह की तलाशी ली गई।
इस दौरान डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई लेकिन हवाई अड्डे पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इससे पहले भी कई बार जयपुर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।