हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.com 44वीं सब जूनियर नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम में जिले के तीन छात्र व तीन छात्रा खिलाङी प्रतिनिधित्व करेंगें। छात्र वर्ग में हमीरवास के सोनू सांगवान, बीजावास के आशीष पूनियां व शिवकुमार शर्मा तथा छात्रा वर्ग में हमीरवास की प्रियंका सांगवान, कानावासी की स्नेहा सरावग तथा जिगसाना की आईना सहारण का राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।
अभी खिलाडियों ने प्रतियोगिता से पूर्व सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में प्रशिक्षण प्राप्त किया संघ के सचिव नरेश सांगवान ने बताया कि सब जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता कडकडनुमा दिल्ली के लक्ष्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी। राजस्थान छात्र वर्ग की टीम के कप्तान चन्दगीराम स्कूल बैरासर छोटा के छात्र शिवकुमार शर्मा होगें। शिव कुमार शर्मा इससे पूर्व भी राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुका है।
आईना सहारण जिगसाना गाँव के राजकीय स्कूल की एक प्रतिभावना खिलाङी है। आशीष पूनियां बींजावास के राजकीय स्कूल में अध्ययनरत है जबकि सोनू सांगवान, प्रियंका सांगवान व स्नेहा सरावग चन्दगीराम स्कूल बैरासर छोटा तहसील राजगढ़ के नियमित छात्र है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष रमेश पूनियां, सज्जन पूनियां, सुरेश सांखला, अरविन्द कुमार कोच, महेन्द्र सिंह कोच, अजय पूनियां, सोमवीर दडिया, रामाअवतार गोदारा, राकेश राहङ, प्रताप सरावग, कुलदीप सांगवान, संजय धुआँ, दलिप पूनियां जिगसाना आदि ने खिलाडियों को राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिये शुभकामनायें दी।