hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, अजमेर , hellobikaner.com राजस्थान के अजमेर में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से  रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से तीन दिवसीय ..योग महोत्सव.. का आयोजन आगामी सात अप्रेल से आयोजित होगा।

 

 

 

 

 


आयोजन समन्वयक सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी के.के.शर्मा ने आज बताया कि योग महोत्सव हर दिल ध्यान – हर दिल ध्यान. की थीम पर होगा जिसका मकसद योग क्रिया को जीवनशैली में अपनाने की प्रेरणा देने के अलावा योग और ध्यान को घर घर तक पहुंचाना है। जिसके जरिये आंतरिक शांति मनुष्य मात्र में सम्भव हो सके।

 

 

 


उन्होंने बताया कि राजस्थान 12 स्थानों का चयन हुआ है जिनमें से एक अजमेर भी है। अजमेर के रेल मण्डल कार्यालय के निकट जीएलओ मैदान पर सुबह 6 से 8 बजे तक आयोजन होगा तथा पहले दो दिन सायं 6से 8 बजे के सत्र होंगे जिसमें योग-आसन-प्रणायम-मुद्रा-यौगिक प्राणाहुति के साथ ध्यान का व्यवहारिक अनुभव कराया जायेगा।

 

 

 

 


योग महोत्सव में 15-16 आयु वर्ग के बच्चों के लिये ब्राइटर माइंडस का अभ्यास भी कराया जायेगा जिसके जरिये बच्चों के दिमाग की शमताओं के विकास की गति और दायरा बढाने का काम होता है ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page