हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, नागौर। नागौर के मेड़तारोंड में उपचार के अभाव ने ली तीन मासूम बच्चों की जान आपको बता दे कि लाचार माता – पिता उपचार के लिए भटके रहे थे। एक दिन में तीन बच्चों की मौत से हडकंप मच गया है।
तीन बच्चों में मौत के लक्ष्ण एक समान प्रशानिक अनदेखी के चलते लचर हुई चिकित्सा व्यवस्था रोड स्थ्ति नायकों की बस्ती में उपचार के अभाव मेें मात्र एक दिन में तीन मासूमों की जान चली गई।
बच्ची सरिता और रूपाराम के दादा अमराराम ने बताया कि कल बच्चों ने पेप्सी पी उसके पश्चात उन्हें उल्टी हुई जिन्हें लेकर अस्पताल गए। जहां से मेड़ता ओर फिर जोधपुर भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान 8 वर्षीय पौत्र रूपाराम की मौत हो गई।
उसके अंतिम क्रियाकर्म करके घर पहुचते ही 12 वर्षीय पौत्री सरिता की भी मौत हो गई। अभी कुछ घंटे की बीते थे कि पास में ही रहने वाले श्याम लाल की साढे तीन साल की पुत्री लक्ष्मी की भी मौत हो गई।
एक ही दिन में हुई तीन मौतो से बस्ती में हाहाकार मच गया। पंचायत समिति सदस्य राजेश जाजड़ा बताया कि तीनों बच्चों के मौत के लक्ष्ण समान है तीनों बच्चों को पहले उल्टी आई फिर हाथ पैर में दर्द होने वजह से तीनो की साथ ही मौत हो गई।