Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,                                                  चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में पटरी पार कर रहे पति, पत्नी एवं साली की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार रात रेलवे स्टेशन के समीप एक मंदिर पर रात्रि जागरण चल रहा था जिसमें शामिल होने के लिए मोची मौहल्ला निवासी मनोहर लाल धोबी उसकी पत्नी ललिता और साली जयश्री पटरी पार कर रहे थे कि बांद्रा-उदयपुर ट्रेन आ गई जिसका हार्न मंदिर पर तेज आवाज में बज रहे डीजे के कारण उन्हें सुनाई नहीं दिया और तीनों चपेट में आ गए। इससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल मनोहर की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।

 

घटना से मंदिर पर हाहाकार मच गया और शोक पसर गया। जागरण का कार्यक्रम मृतक मनोहर लाल के भाई ने ही आयोजित किया था। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार को शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिये।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page