pnb

Share
अगर आप को अलग-अलग बैंक अकाउंट और उनके एटीएम डेबिट कार्ड को सँभालने में परेशानी हो रही है तो आप इस खबर को जरूर पढ़ें। भागदौड़ भरी जिन्दगी में एक व्यक्ति के पास अगर एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो उसके पास जितने बैंक अकाउंट होंगे उतने एटीएम डेबिट कार्ड भी होंगे।

 

बैंक सम्बन्धी काम-काज के लिए ऑनलाइन या एटीएम फिर डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाता है। इसलिए सभी एटीएम डेबिट कार्ड के पिन आपको याद रखने पड़ते है और उन सभी एटीएम फिर डेबिट कार्ड को भी संभालकर रखना पड़ता है। लेकिन पंजाब नेशनल बैंक (PNB) लेकर इसी समस्या का हल, बैंक आपको एक डेबिट कार्ड पर तीन बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है। अपने ग्राहकों को  ऐसी सुविधा अब तक किसी भी बैंक ने नहीं दी।

 

 

PNB बैंक अपने ग्राहकों के लिए ‘एडऑन कार्ड’ और ‘एडऑन अकाउंट’ नाम से दो सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। एडऑन कार्ड’ की सुविधा में एक बैंक अकाउंट पर तीन डेबिट कार्ड ले सकते हैं। दूसरी एडऑन अकाउंट सुविधा में एक डेबिट कार्ड से तीन अकाउंट को जोड़ सकते हैं।

 

 

एड ऑन कार्ड फैसिलिटी के तहत ग्राहक अपने बैंक खाते पर अपने लिए जारी होने वाले डेबिट कार्ड के अलावा परिवार के सदस्यों के लिए 2 एडऑन कार्ड ले सकता है। इसमें केवल माता पिता, पति/पत्नी या बच्चों को शामिल किया जाएगा। इन सभी कार्ड की मदद से मेन अकाउंट से निकासी की जा सकेगी।

 

एक डेबिट कार्ड से तीन बैंक अकाउंट लिंक कराने की सुविधा सीमित है। इस सुविधा के तहत कार्ड जारी किए जाने के वक्त एक कार्ड पर तीन बैंक अकाउंट्स लिंक कराए जा सकते हैं। इसमें से एक प्रमुख अकाउंट होगा और दो अन्य अकाउंट होंगे। पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इन तीनों अकाउंट्स में किसी से भी एक डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन करा जा सकता है।

 

अभी तक यह सुविधा किसी बैंक ने नहीं दी है। ये सिर्फ PNB के एटीएम पर ही मौजूद होगी। किसी अन्य बैंक का एटीएम उपयोग करने पर केवल मुख्य अकाउंट से ही ट्रांजेक्‍शन होगा। वहीं, बैंक अकाउंट्स पीएनबी की किसी भी सीबीएस ब्रांच से हो सकते हैं। तीनों अकाउंट एक ही व्‍यक्ति के नाम पर होने जरूरी हैं।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page