बीकानेर hellobikaner.in लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे राजस्थान बोर्ड की कक्षा 5 और कक्षा 8 के परीक्षार्थियों का इंतज़ार आज खत्म हो जाएगा, जी हाँ कक्षा पांचवी और आठवीं का परिणाम आज जारी होगा।
आपको बता दें कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों और कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा है।
शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कल ट्विट कर परिणाम का समय 11 बजे बताया था लेकिन अभी मंत्री कल्ला ने ट्विट कर बताया है कार्यक्रम में संशोधन हुआ है अब परिणाम 11 बजे की जगह 12.15 बजे आएगा। हालाँकि सोशल मीडिया पर परिणाम 1 बजे जारी होने का मैसेज भी वायरल हो रहा है।
संशोधित कार्यक्रम की सूचना
कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आज 11 बजे के स्थान पर दोपहर 12.15 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा।
समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद।— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) June 8, 2022
आप परिणाम निचे दिए गए लिंक पर देख सकते है …
http://rajasthan.indiaresults.com/bser/default.htm
या
परिणाम राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। आप वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।